10 दिवसीय एग्जिबिशन में बाघ की बेहतरीन फोटो, पेंटिंग खींच रही यात्रियों का ध्यान

हजरतगंज मेट्रो स्टेशन में शुक्रवार को ‘टाइगर इन मेट्रो’ एग्जिबिशन की शुरुआत हुई। 10 दिवसीय इस एग्जिबिशन में टाइगर की एक से बढ़कर एक फोटो और पेंटिंग शामिल है। इसमें देश भर के फोटोग्राफर और आर्टिस्ट के काम प्रदर्शित हो रहे हैं।

एग्जिबिशन का उद्घाटन यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार ने किया। इस दौरान एकेटीयू, फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग की दिन वंदना सहगल चीफ गेस्ट रहीं। एग्जिबिशन में लगीं टाइगर की शानदार पेंटिंग ने सभी को आकर्षित किया। कई आर्टिस्ट ने अपनी बनाई हुई पेंटिंग में टाइगर के साथ लखनऊ मेट्रो को भी जगह दी। जैसे भुवनेश्वर के गोपाल सामंत्रे की पेंटिंग। जिसमें उन्होंने अमौसी स्टेशन के साइनबोर्ड में से निकलते हुए टाइगर को कैनवस पर उकेरा है।
ठीक इसी तरह जमशेदपुर के फरहद हुसैन ने मेट्रो में टाइगर को एक यात्री के साथ सफर करते हुए पेंट किया है। एग्जिबिशन में मौजूद टाइगर की लाजवाब फोटोज भी बहुत खास रहीं। जान पर खेल कर खींची गई ये तस्वीरें स्टेशन पर आने जाने वाले हर यात्री का ध्यान अपनी ओर खींच रहीं थी। टाइगर इन मेट्रो एग्जिबिशन को लखनऊ मेट्रो ने इवेंट पार्टनर एचडीएफसी बैंक के साथ मिलकर प्रस्तुत किया। जहां पर प्रोफेशनल फोटोग्राफर द्वारा खींची 100 दुर्लभ फोटो और बेहतरीन आर्टिस्ट द्वारा बनाई गई 40 पेंटिंग मौजूद है।इस दौरान एग्जिबिशन से जुड़ा एक कैटलॉग भी जारी किया गया। जिसमें सभी प्रतिभागी फोटोग्राफर और आर्टिस्ट के कामों के बारे के जानकारी दी गई। मेट्रो एमडी सुशील कुमार ने कहा कि “एग्जिबिशन ‘टाइगर इन मेट्रो’ का आयोजन लोगों को टाइगर की जनसंख्या के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए किया गया है। टाइगर का संरक्षण सिर्फ एक प्रजाती को बचाना भर नहीं है। बल्कि इससे हमारे ग्रह की सेहत भी सुधरेगी। टाइगर को बचाने के लिए हम जंगलों का विस्तार करेंगे। जिससे जलवायू परिवर्तिन में तो सुधार होगा ही। साथ विलुप्त होती प्रजातियों को भी फिर से जीवन मिलेगा।”