तमिलनाडु में राहुल गांधी ने कहा- ‘सर’ नहीं ‘राहुल’ बोलिए मुझे , पुरे जोश में दिखे राहुल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के लिए पूरे जोर-शोर में दिख हैं। इसी दौरान चैन्‍नई में राहुल गांधी छात्र-छात्राओं से मिले। स्‍टूडेंट्स से बातचीत के दौरान राहुल गांधी का अलग ही अंदाज सामने नजर आया है । वह उन्‍हें ‘सर’ कह कर संबोधित कर रहे थे तो वही जगह राहुल ने कहा राहुल संबोधित करने के लिए कहा। जींस और टीशर्ट में पहुंचे राहुल गांधी का अंदाज एक दम अलग नजर आ रहा है । उन्‍होंने लोकसभा चुनाव 2019 को विचारधारा की लड़ाई बताया।

राहुल गांधी ने कहा कि ” इस समय देश में दो विचारधाराओं का संघर्ष है। एक विचारधारा सभी को साथ लेने की बात करती है। इस विचारधारा का मकसद है कि लोग एक-दूसरे के साथ शांतिपूर्वक रहें। कोई भी किसी पर हावी न हो।

दूसरी विचारधारा वर्तमान केंद्र सरकार और पीएम की है। उनकी सोच है कि देश में सिर्फ एक ही विचार के साथ लोग रहें। उनकी समाज में महिलाओं की भूमिका को लेकर एक विशेष प्रचार की सोच है। एक ऐसी केंद्रीय संस्कृति और सोच को लिया जा रहा है जिसमें भिन्न भाषाओं और संस्कृति को हीन समझा जाता है।

उन्होंने कहा कि ” आपने कितनी बार देखा है कि पीएम इस तरीके से तीन हजार महिलाओं के साथ खड़े होते हैं। कितनी बार आपने देखा कि वो किसी के भी सवाल का जवाब देते हैं। आप में से कितनों को ये मौका मिला है कि आप देश के पीएम से एजुकेशन पर बात कर पाते हो। आप इस चीज पर क्या सोचते हैं और उस चीज पर क्या सोचते हैं। क्या पीएम मोदी में इतना साहस है कि वे 3000 महिलाओं के सामने खड़े होकर उनके सवालों का जवाब दे सकें।

 

 

अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी  देखें  नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें 

https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

 

अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं  हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें 

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en