टी20 वर्ल्ड कप 2021 के 25वें मैच में श्रीलंका व साउथ अफ्रीका के बीच बेहद रोमांचक मैच खेला गया जिसमें प्रोटियाज को 4 विकेट से जीत मिली। साउथ अफ्रीका की तीसरी मैच में ये दूसरी जीत रही तो वहीं श्रीलंका की तीन मैचों में ये दूसरी हार रही। ग्रुप ए में अब साउथ अफ्रीका 4 अंक के साथ तीसरे तो वहीं श्रीलंका 2 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। श्रीलंका को बेशक इस मैच में हार मिली, लेकिन टीम के स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सुपर 12 के मुकाबलों में पहला हैट्रिक विकेट अपने नाम किया। वो अपनी टीम के लिए भी इस सीजन में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने।
हसरंगा ने इस मैच में 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने इस मुकाबले में एडन मार्करम को 19 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया तो वहीं उन्होंने अपना दूसरा शिकार कप्तान टेंबा बावुमा को बनाया और उन्हें 46 रन पर निशंका के हाथों कैच आउट करवा दिया। हसरंगा ने इसके बाद प्रिटोरियस को बिना खाता खोले कैच आउट करवाकर अपनी हैट्रिक पूरी की। वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका की तरफ से हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने। T20I में श्रीलंका की तरफ से हसरंगा से पहले थिसारा परेरा ने भारत के खिलाफ, लसिथ मलिंगा ने बांग्लादेश व न्यूजीलैंड के खिलाफ तो अकीला धनंजय ने न्यूजीलैंड व वेस्टइंडीज के खिलाफ हैट्रिक लेने का कमाल किया था।
साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच हुए इस मैच में श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पथुम निशंका की 72 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 142 रन बनाए थे। पथुम के अलावा अन्य कोई श्रीलंकाई बल्लेबाज ज्यादा रन बनाने में सफल नहीं हो पाया था। वहीं साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 143 रन का लक्ष्य मिला था। फिर इस टीम ने 19.5 ओवर में 6 विकेट पर 146 रन बनाते हुए मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज कर ली। इस टीम की तरफ से कप्तान टेंबा बावुमा ने सबसे ज्यादा 46 रन की पारी खेली थी।