गर्मियों में इन ऑफबीट हिल स्टेशन पर घूमने जाने का बना सकते हैं:

प्लानकसोल
कसोल कुल्लू से 42 किमी दूर पार्वती घाटी में स्थित है. हिमाचल प्रदेश राज्य का यह खूबसूरत हिल स्टेशन 1640 मीटर की ​ऊंचाई पर है. इस क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता को देखते हुए आप यहां ट्रैकिंग, हाईकिंग और रिवर राफ्टिंग का आनंद ले सकते
​है|
चम्बा

हिमाचल प्रदेश में स्थित चम्बा एक शानदार हिल स्टेशन है. ये शहर आपको बेहद सर्द हवाओं और सुहानी गर्मियों का अनुभव कराता है. चंबा में कई सुंदर मंदिर और अन्य दर्शनीय स्थल हैं, जो पर्यटकों को खूब लुभाते हैं|

यरकौड
ये ऐसी घाटी है जिसके बारे में आप कम जानते होंगे. ये जगह कुल्लू के ऊंचे पहाड़ों से छिपी हुई है. यहां आप हरे-भरे पहाड़ों, बर्फ से ढंकी चोटियों और तीर्थन नदी का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां आप नदी के किनारे कैंपिंग भी कर सकते हैं|

जौहर
ये महाराष्ट्र के सबसे ऑफबीट हिल स्टेशनों में से एक है. ठाणे के पास स्थित, जौहर हरी-भरी पहाड़ियों और झरनों से घिरा हुआ है. आप यहां जय विलास पैलेस और शिपरामल जैसे कई ऐतिहासिक स्थल भी देख सकते हैं. ये जगह सुंदर वारली पेंटिंग के लिए भी प्रसिद्ध है, जो एक अनोखा फोक आर्ट है|

पेलिंग
जब देश के पूर्वोत्तर हिस्सों का दौरा करने की बात आती है, तो अधितकर लोग केवल दार्जिलिंग या गंगटोक के बारे में सोचते हैं. हालांकि, नॉर्थ ईस्ट में इन दोनों जगहों की तुलना में देखने के लिए बहुत कुछ है. पेलिंग सिक्किम राज्य में स्थित है. यहां आप राजसी कंचनजंगा और कुछ अन्य चोटियों के सुंदर दृश्य देख सकते हैं. पेलिंग में आप रबडेंटसे पैलेस, खेच्योपालरी झील और सुंदर पेमयांगस्ते मठ को देखने जा सकते हैं|

कल्पा
कल्पा हिमाचल प्रदेश का एक हिल स्टेशन है. इस हिल स्टेशन पर पर्यटक कम ही आते हैं. ये हिल स्टेशन किन्नौर क्षेत्र के दूरदराज क्षेत्रों में स्थित है. ये हिल स्टेशन दिल्ली से सड़क मार्ग से लगभग 15 घंटे दूर है. लेकिन यहां घूमने का अनुभव काफी खास है. यहां आपको सुंदर सेब के बागान, बर्फ से ढंके पहाड़ और हरी -भरी घाटियां नजर आएंगी|