प्रयागराज -कोरांव तहसील के रत्योरा मार्केट मे गौ बंशीयों ने बीच रोड पर खड़े होकर रोड जाम कर गंभीर दुर्घटना को दे रहे दावत,


प्रयागराज – विकासखंड कोरांव के अंतर्गत रत्योरा मार्केट में बीचो बीच रोड पर खड़े आवारा गौ बंशीय राहगीरों को दे रहे अप्रिय दुर्घटना का दावत इन दिनों आवारा पशुओं की संख्या समूचे उपरौध, व लापर क्षेत्र में बहुत ज्यादा बढ़ गई है जिससे किसानों के सामने बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है किसानों की किसानों के खून पसीने से उगाई गई फसल कभी असमय बरसात से और कभी ओले गिरने से नष्ट हो जाती है किसान उससे उबर नही पाता और यदि किसी तरह बच भी जाए तो बची हुई फसल को इन आवारा गौबंशीय पशुओ द्वारा नष्ट कर दिया जा रहा है इन आवारा गौ बंसीय पशुओं से बच पाना मुश्किल है सरकार गौशालाओं के नाम पर काफी धन खर्च कर रही है लेकिन यह केवल एक झूठ का पुलिंदा ही दिखाई देता है जो कि धरातल पर वास्तव में कुछ भी नहीं दिखाई देता है सरकार को किसानों की स्थिति को समझना चाहिए और इसे गंभीरता से लेना चाहिए रिम झिम हो रही बरसात से फिसलन भरी रोड पर आवारा गौ बंशीयों द्वारा रत्योरा मार्केट से कोरांव को जाने वाली रोड को अपने कब्जे में लेकर सड़कों में घूमते टहलते नजर आ रहे हैं जिससे राहगीरों को आने जाने मे समस्या खड़ी हो जाती है और आए दिन दुर्घटना होती रहती हैl
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571 97 4858