प्रयागराज में अपर पुलिस आयुक्त, मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस उपायुक्त नगर/यमुनानगर/गंगानगर/प्रोटोकॉल, अपर पुलिस उपायुक्त अपराध/यमुनानगर, अन्य राजपत्रित व अराजपत्रित प्रशासनिक/पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए

दिनांक 04.06.2024 को मण्डी समिति मुण्डेरा धूमनगंज में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना सकुशल एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत आज दिनांक 02-06-2024 को पुलिस आयुक्त प्रयागराज व जिलाधिकारी प्रयागराज द्वारा त्रिवेणी सभागार पुलिस लाइन प्रयागराज में अपर पुलिस आयुक्त, मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस उपायुक्त नगर/यमुनानगर/गंगानगर/प्रोटोकॉल, अपर पुलिस उपायुक्त अपराध/यमुनानगर, अन्य राजपत्रित व अराजपत्रित प्रशासनिक/पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बताया गया कि-

  1. मतगणना सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने के लिये मतगणनास्थल की सुरक्षा को बाह्य एवं आंतरिक सुरक्षा घेरों में विभाजित करते हुए 03 पालियों में ड्यूटी लगायी गयी है। प्रथम पाली में लगे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण प्रत्येक दशा में सुबह 05.00 बजे अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।
  2. मतगणना क्षेत्र को 03 जोनों में विभाजित करते हुये विधानसभावार मतगणना टेबल लगाये जाने की व्यवस्था की गयी है।
  3. मतगणनाकर्मी/पुलिस/प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारी/मीडियाकर्मी/प्रत्याशियों/एजेंटो के प्रवेश निर्धारित किये गये प्रवेश द्वार से ही करेंगे। सभी को वैद्य पास जारी किये गये है जिसमें अधिकृत व्यक्तियों के मोबाइल ले जाने के सम्बन्ध में अंकित किया गया है। मतगणना स्थल पर मोबाइल, सेटलाइट फोन, कैलकुलेटर, कोई इलेक्ट्रानिक गैजेट, ज्वलनशील पदार्थ(माचिस, लाइटर, बीड़ी, सिगरेट) तथा किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र का लाना पूर्णतः प्रतिबन्धित है।
  4. मतगणना ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारी एवं प्रत्याशी व उनके एजेण्ट के 02 पहिया वाहन मदीना मस्जिद मुण्डेरा के पास एवं पुलिस कर्मियों के वाहन चतुर्थ वाहिनी पीएसी धूमनगंज के क्रिकेट ग्राउण्ड में पार्क होगी। वरिष्ठ अधिकारियों के वाहन की पार्किंग आर0टी0ओ0 कार्यालय के पास की जायेगी।
  5. बैरियर/प्रवेश द्वार पर लगे पुलिसकर्मी, तलाशी/फ्रिस्किंग/चेकिंग के दौरान सभी व्यक्तियों के साथ अत्यन्त शिष्ट एवं नम्र व्यवहार करेंगे। शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में अपना शत-प्रतिशत योगदान देंगे।
  6. मतगणना समाप्ति/परिणाम घोषित होने के उपरान्त विजयी प्रत्याशी तथा नम्बर एक के हारे हुए प्रत्याशी को लगाये गये पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा मतगणना स्थल से उनके निवास स्थान तक सुरक्षित स्कोर्ट करते हुए पहुचाना सुनिश्चित करेंगे।
  7. मतगणना ड्यूटी में लगे प्रशासनिक/पुलिस अधिकारी/कर्मचारी अपनी ड्यूटी पूर्ण मनोयोग एवं कर्तव्यनिष्ठा से संवेदनशील रहते हुए संपादित करेंगे।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858