पीलीभीत : प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने पर सोमवार दोपहर घर-घर जाकर रामचरित मानस की प्रतियां भेंट कीं। इधर, बार एसोसिएशन ने सुंदरकांड का पाठ और भंडारा कराया।
राज्यमंत्री गंगवार ने सबसे पहले संजय रॉयल पार्क स्थित मंदिर में पुजारी को रामचरित मानस की प्रति भेंट की। इसके बाद कॉलोनी में घर-घर जाकर प्रतियां भेंट कीं। इस मौके पर उन्होंने रामनामी पटका भी कॉलोनी वासियों को भेंट किया। लोगों ने राज्यमंत्री का तिलक लगाकर अभिनंदन किया। इस मौके पर अहिवरन सिंह गंगवार, प्रताप सिंह गंगवार, ज्वाला प्रसाद, सीपी पटेल, अनुराग, संजीव गंगवार, सुरेंद्र, विनोद गंगवार, योगेंद्र, अनूप सिंह लवली आदि मौजूद रहे।
इसके बाद राज्यमंत्री सिविल बार के भंडारे एवं सेंट्रल बार की ओर से आयोजित सुंदरकांड पाठ में शरीक हुए। इस मौके पर एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता बीडी पांडे, अध्यक्ष विवेक पांडे, धीरेंद्र मिश्र, अशोक वाजपेई, अमित मिश्र, विवेक अवस्थी आदि मौजूद रहे।