महाकुम्भ-2025 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विभिन्न विषयों के अध्ययनरत छात्र/छात्राओं द्वारा पुलिस की सोशल मीडिया टीम के साथ कार्य करते हुये पुलिस द्वारा की गयी उत्कृष्ट व्यवस्थाओं, सुरक्षा प्रबंधन एवं श्रद्धालुओं की सेवा सम्बन्धित कार्यों के कवरेज में उल्लेखनीय योगदान दिया

प्रयागराज महाकुम्भ-2025 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विभिन्न विषयों के अध्ययनरत छात्र/छात्राओं द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस की सोशल मीडिया टीम के साथ कार्य करते हुये उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा की गयी उत्कृष्ट व्यवस्थाओं, सुरक्षा प्रबंधन एवं श्रद्धालुओं की सेवा सम्बन्धित कार्यों के कवरेज में उल्लेखनीय योगदान दिया तथा फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी करते हुये अपने कौशल और समर्पण का परिचय देते हुये अथक परिश्रम के साथ कार्य किया व उ0प्र0 पुलिस बल व केन्द्रीय सुरक्षा बलों के प्रयासों को प्रभावी रूप से संप्रेषित करने में महत्वूर्ण भूमिका निभाई, ऐसे होनहार छात्र/छात्राओं को दिनांक-04.03.2025 को पुलिस आयुक्त प्रयागराज श्री तरुण गाबा द्वारा सम्मानित करते हुये प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गयी। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त नगर, पुलिस उपायुक्त यातायात व अपर पुलिस अधीक्षक सोशल मीडिया उ0प्र0 पुलिस मुख्यालय व अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571574858

Leave a Comment