लखनऊ में बेटा-बेटी को स्कूल छोड़ने जा रही मां की स्कूटी को बस ने टक्कर मार दी। हादसे में 12 साल के बेटे की मौत हो गई। जबकि मां-बेटी घायल है। हादसा बुधवार सुबह पीजीआई थाना क्षेत्र में सभा खेड़ा इलाके में हुआ। घटना के बाद बस चालक मौके से बस लेकर भाग गया।
मौके पर पहुंची पुलिस और आसपास के लोग सभी को ट्रॉमा सेंटर ले गए। वहां डॉक्टरों ने बेटे अभिमन्यु सिंह को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि बस ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मारी। सीसीटीवी से बस चालक का पता लगाया जा रहा है। बस चालक मौके से बस लेकर फरार हो गया है। वहीं मां और बेटी का इलाज चल रहा हैं। हादसे की सूचना पाते ही ट्रामा सेंटर में परिजन पहुंच गए।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पीजीआई के साहू कालोनी में हरी करण सिंह पत्नी सपना सिंह परिवार संग रहते हैं। हरी करण सिंह आर्मी में है, जो राजस्थान में पोस्टेड बताए जा रहे हैं। सपना बुधवार सुबह करीब आठ बजे अपनी स्कूटी (यूपी 32 केवी 6965) से बेटे अभिमन्यु सिंह (12) और बेटी प्राची को बैठाकर वृंदावन योजना में स्थित एलपीएस स्कूल में छोड़ने जा रही थी। वह रायबरेली रोड पर स्थित सभा खेड़ा के पास पहुंची ही थी।
इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मां और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। बस चालक मौके से भाग निकला। अभिमन्यु क्लास 7 का छात्र था। उसकी बहन राखी क्लास 8 की छात्रा बताई जा रही हैं। ट्रामा सेंटर में मां और बेटी का इलाज चल रहा हैं।
पीजीआई थाना प्रभारी बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि बच्चे की मां की तहरीर पर FIR दर्ज कर ली है। पिता को सूचना दे दी गई है। वह लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर बस व चालक की तलाश की जा रही है।