जुलाई में ही दी थी काबुल दूतावास के US अधिकारियों ने अफगानिस्तान सरकार के पतन की चेतावनी

अफगानिस्तान में लगातार दूसरे दिन बृहस्पतिवार को छिटपुट स्थानों पर अफगानों ने राष्ट्रध्वज के साथ प्रदर्शन किया और शासन संबंधी बढ़ती चुनौतियों का सामना कर रहे तालिबान ने हिंसा से उसे दबाने की कोशिश की. देश पर तालिबान के कब्जे के कारण फिलहाल काबुल हवाईअड्डे पर अफरा-तफरी का माहौल है और अमेरिका वहां हालात काबू करने में जुटा है.

संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने आयात पर आश्रित 3.8 करोड़ की जनसंख्या वाले इस देश के सामने खाद्यान्न की भारी कमी होने की चेतावनी दी है. शिक्षित युवा महिलाएं, अमेरिका सेना के साथ काम कर चुके अनुवादक और तालिबान के कारण ज्यादा खतरा महसूस कर रहे अन्य अफगानों ने अमेरिका की सरकार से उन्हें जल्दी बाहर निकालने का अनुरोध कर रहे हैं.