हरदोई में बच्चे के सिर पर मारी कुल्हाड़ी, फिर हाथ बांधकर ब्लेड से काटा

सांडी के थाना क्षेत्र के नवाबगंज तकिया में रहने वाले कक्षा चार के छात्र को पड़ोसी ने गन्ने के खेत में ले जाकर हमला कर दिया। कुल्हाड़ी से उसके सिर पर वार करने के बाद उसके हाथ बांध दिए। इसके बाद ब्लेड से चेहरे, गर्दन और गले पर वार किए। गंभीर हालत में छात्र को लखनऊ रेफर किया गया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।

सांडी कस्बे के नवाबगंज तकिया निवासी फिरोज खां मजदूरी करता है। उसका पुत्र अजीम (13) नवाबगंज के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार का छात्र है। मंगलवार दोपहर बाद तीन बजे मोहल्ले के बच्चों के साथ वह खेलने निकला था। हरदोई रोड पर दहर झील की पुलिया के पास उसे पड़ोसी मुस्तकीम मिल गया। मुस्तकीम उसे गन्ना खिलाने के बहाने पास के ही गन्ने के खेत में ले गया और यहां उसके सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया।

इसके बाद उसके हाथ बांधकर ब्लेड से कई जगह काट दिया। अजीम ने चिल्लाया तो आसपास खेत में मौजूद लोग पहुंच गए। इसी बीच मुस्तकीम भागकर अपने घर चला गया। जानकारी पर पहुंचे अजीम के परिजन उसे सीएचसी ले गए, जहां से उसे जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल से गंभीर हालत में उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। इस बीच मोहल्ले के लोगों को घटना का पता चला तो उन्होंने मुस्तकीम को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त कौल ने बताया कि घटना संज्ञान में है। आरोपी को हिरासत में लिया गया है।