खबर उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद नगला विजयी से है । नगला विजयी में राजेश नाम का एक बकरी पालन करता है।जिसके घर में बकरी 1 वर्ष पहले बच्चों को जन्म दिया था । बकरे पर लिखा उर्दू अल्फ़ाज़ की जानकारी राजेश को नहीं थी। घर में आए अचानक मौलवी ने बकरे को दिखा तो उसने बताया। कि इस बकरे पर अल्लाह मोहम्मद और चांद भी नजर आ रहा है। मौलवी ने कहा कि इस बकरे ने आपके घर में जन्म लिया है ।आप बहुत ही भाग्यशाली व्यक्ति हो । राजेश ने इधर-उधर जानकारी के लिए कई हाफिज शरीफों को भी दिखाया । जिसमें सभी ने वह जानकारी सही बताई और कहा बिल्कुल सत्य लिखा है । राजेश ने मीडिया से बात करते हुए यह भी बताया है ।कि जिस दिन से इस बकरे ने मेरे घर में जन्म लिया है । उसे दिन से सुख शांति बनी हुई है मुझे किसी भी तरह की कोई परेशानीओ का सामना नहीं करना पड़ा । मीडिया को उन्होंने यह भी बताया कि मैं बकरा कभी भी नहीं बेचूंगा , और मैं इसका लालन-पालन के पारिवारिक सदस्य की तरह करूंगा
सतेन्द्र सिंह यादव संवादाता विधूना औरैया