ब्रिटेन में नए प्रधानमंत्री की रेस में सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी में विचारधारा का संघर्ष भी सामने आ रहा है। फिलहाल कंजरवेटिव पार्टी की दक्षिणपंथी प्रत्याशी लिज ट्रस और केमी बेडनोच, जबकि मध्यममार्गी प्रत्याशी ऋषि सुनक, पेनी मॉरडॉन्ट और टॉम टुजेन्टहाट मैदान में हैं। इनमें से लिज ट्रस, सुनक और पेनी के आगे रहने की संभावना ज्यादा है।
कंजरवेटिव पार्टी का दक्षिणपंथी धड़ा अपनी विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए लिज ट्रज को समर्थन देने की रणनीति में जुटा है। इसके तहत पेनी मॉरडॉन्ट को ट्रस के प्रतिद्वंद्वी के रूप में पेश किया जा रहा है। दक्षिणपंथियों का मानना है कि लास्ट टू में यदि ट्रस और सुनक के बीच मुकाबला होता है तो कंजरवेटिव पार्टी के 2 लाख वोटरों में से अधिकांश ट्रस को वोट देंगे। ऐसे में वे सुनक को आसानी से हरा देंगी।
उनका ये भी मानना है कि यदि लास्ट टू में पेनी और ट्रस का मुकाबला होता है तो ट्रस के लिए मुश्किल हो सकती है। ऐसे में फिलहाल ट्रस कैंप की रणनीति में सुनक पर हमला नहीं किया जा रहा है। सुनक और पेनी के बीच फाइनल होता है तो फिर ये दोनों ही प्रत्याशी मध्यममार्गी होंगे। ये कंजरवेटिव पार्टी की दक्षिणपंथी विचारधारा के लिए बड़ा झटका होगा। ट्रस के समर्थन में पार्टी के दक्षिणपंथी वोटर ये रणनीति अपना रहे हैं।
कंजरवेटिव पार्टी के सांसद सोमवार को पीएम पद की दौड़ में शामिल पांचों प्रत्याशियों के लिए वोटिंग करेंगे। सबसे कम वोट पाने वाला प्रत्याशी रेस से बाहर हो जाएगा। आने वाले सप्ताह में दो प्रत्याशी मैदान में रह जाएंगे। मंगलवार को फाइनल टीवी डिबेट होगी।