औरंगाबाद इलाके में स्कूटी से जा रही महिला दो बेटों समेत लुटेरे के धक्के से गिरकर घायल हो गई

लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में औरंगाबाद इलाके में स्कूटी से जा रही महिला दो बेटों समेत लुटेरे के धक्के से गिरकर घायल हो गई। उनके मुताबिक लुटेरे ने चेन छीनने के विरोध पर स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे हादसा हुआ। राहगीरों के शोर मचाने पर बदमाश मौके से फरार हो गए।
उन्हें और बच्चों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। शनिवार को पीड़िता ने बाइक नंबर के आधार पर लूट का प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया।
आदेश नगर निवासी श्वेता कनौजिया के मुताबिक गुरुवार को हुसैनगंज से बेटे जतिन (8) व अभिशॉय (6) के साथ वह स्कूटी से घर लौट रही थी। घर से करीब 50 मीटर पहले बाइक सवार बदमाश ने छपट्टा मारकर चेन लूटने की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाश ने स्कूटी में अपनी बाइक से टक्कर मार दी।
जिससे बच्चों समेत गिरकर स्कूटी समेत घिसटती हुई चली गई। जिससे तीनों लोग घायल हो गए। सड़क पर गिरने से सिर में गम्भीर चोट लगी है। जबकि बेटे जतिन और अभिशॉय के हाथ पैर छिल गए। जिसके चलते पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुए।
इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि श्वेता की तहरीर पर लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने, लूट का प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में सड़क हादसे में महिला और उसके बेटों के चोट लगने की बात सामने आई है।
आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज देखी जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।