ट्रक ड्राइवर से बहस में डीएम साहब ने पूछ ली औकात, जवाब ने दिल लूट लिया

हिट एंड रन से जुड़े नए कानून को लेकर ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल फिलहाल खत्म हो गई है. सरकार ने इस कानून को अभी के लिए लागू न करने का ऐलान किया है. इस बीच दो दिनों तक ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल ने शासन-प्रशासन की नाक में दम कर दिया. हड़ताल के बीच व्यवस्था संभालने में जुटे मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के जिलाधिकारी इतना झुंझला गए कि एक ट्रक ड्राइवर से कहने लगे कि तुम्हारी औकात क्या है ये बातें एक मीटिंग के दौरान की गई जिसमें ट्रक ड्राइवर और उनके संगठनों के लोगों के साथ-साथ कई प्रशासनिक अधिकारी भी थे. इस पर ट्रक ड्राइवर ने जो जवाब दिया उसने डीएम साहब की बोलती बंद कर दी. अब जिलाधिकारी किशोर कन्याल ने इस पर माफी मांगी है. मामला मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले का है. चालक यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान जिलाधिकारी किशोर कन्याल अपना आपा खो बैठे थे. वीडियो में नजर आ रहा है कि जब चालकों के एक प्रतिनिधि ने जिलाधिकारी से ठीक ढंग से बातचीत करने का आग्रह किया तो उन्होंने चालकों एवं अन्य से कानून अपने हाथ में नहीं लेने को कहा. इसी बीच कन्याल ने एक ड्राइवर से कहा, ‘क्या करोगे तुम, क्या औकात है तुम्हारी जिलाधिकारी की इस भाषा पर ड्राइवर ने तुरंत जवाब दिया, ‘यही तो लड़ाई है हमारी कि हमारी क्या औकात है.’ अब जिलाधिकारी को दिया यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जहां लोग जिलाधिकारी किशोर कन्याल की आलोचना कर रहे हैं. वहीं, इस ड्राइवर की जमकर तारीफ भी की जा रही है. हालांकि, ड्राइवर ने एक वरिष्ठ अधिकारी को ऐसा जवाब देने के लिए माफी भी मांग ली.