बदहाल पाकिस्‍तान के लोगों पर इमरान खान की दोहरी मार, बढ़ाए पेट्रोल और डीजल के दाम

पाकिस्‍तान की आर्थिक स्थिति पहले से ही बदत्‍तर है, उस पर इमरान सरकार ने पेट्रोल और हाई स्‍पीड डीजल के दामों में वृद्धि कर यहां की आबादी पर आर्थिक बोझ और अधिक बढ़ा दिया हे। सरकार ने पेट्रोल के दाम में 5.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 2.54 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है। पाकिस्‍तान के अखबार डॉन ने लिखा है कि पाकिस्‍तान की तहरीक ए इंसाफ पार्टी की सरकार ने गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में तेजी कर दी है। अखबार की खबर के मुताबिक बदलाव के बाद पेट्रोल की कीमत देश में 118.09 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 116.5 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

पेट्रोल और डीजल में आई तेजी का असर केरोसिन ऑयल और लाइट डीजल ऑयल (एलडीओ) के दाम भी 1.39 रुपये प्रति लीटर और 1.27 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो गई है। इसके बाद केरोसिन की नई कीमत 87.47 रुपये प्रति लीटर और एलडीओ की 84.67 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इनके दाम बढ़ने की जानकारी प्रधानमंत्री के राजनीतिक मामलों के विशेष सचिव शाहबाज गिल ने दी है। उन्‍होंने कहा कि पीएम इमरान खान ने ऑयल एंड गैस रेगुलेटरी ऑथरिटी (ओगरा) द्वारा प्रस्‍तावित तेल के दामों तेजी न लाने और देश की जनता को बड़ा रिलीफ दिया जाना चाहिए।

अपने एक ट्वीट में उन्‍होंने कहा कि ओगरा का कहना था कि अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम पदार्थों के दामा में काफी तेजी आई है। इसको देखते हुए ओगरा ने पेट्रोल के दाम में 11.4 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि करने की सिफारिश की थी। लेकिन पीएम ने लोगों की परेशानी को जानते हुए इसमें केवल 5.40 रुपये की वृद्धि की है।

आपको बता दें कि पाकिस्‍तान इमरान खान के सत्‍ता में आने के बाद से ही जबरदस्‍त आर्थिक मार झेल रहा है। आलम ये है कि पाकिस्‍तान को अपना कर्ज चुकाने के लिए भी कर्ज लेना पड़ रहा है। पिछले माह ही पाकिस्‍तान ने अरबों डालर डालर के कर्ज के लिए सऊदी अरब के इस्‍लामिक बैंक से एक समझौता किया था। इससे मिलने वाला पैसे को  पेट्रोल और बिजली की अदायगी पर खर्च किया जाना है।