कैबिनेट और CCA की अहम बैठक आज, इन सेक्टर्स को लेकर किया जा सकता है बड़ा फैसला

नई दिल्ली. कैबिनेट (Cabinet) की बैठक में आज NBFC और HFC को बड़ी राहत मिल सकती है. इसके अलावा कैबिनेट और CCEA की बैठक में इंफ्रा सेक्टर को लेकर भी बड़ा फैसला होने की उम्मीद जताई जा रही है. आज होने वाली बैठक में NBFC और HFCs को बड़ी राहत मिल सकती है. अब BBB+ रेटिंग वाले Stress Asset पर बैंक कर्ज दे सकेंगे. इस बैठक में Partial Credit Guarantee Scheme की शर्तों में भी ढील संभव है. बैठक में इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) को लेकर भी बड़ा फैसला संभव जिसके तहत NHAI के तहत इंफ्रा इनवेस्टमेंट ट्रस्ट पर फैसला लिया जा सकता है. NHAI को तैयार, चालू प्रोजेक्ट निजी हाथों में सौपने का अधिकार मिल सकता है. Aircraft Act 1934 में भी बदलाव हो सकता है. एविएशन सेक्टर में रेगुलेशन ज्यादा प्रभावी बनाने का प्रावधान हो सकता है. आज की कैबिनेट मीट में IIFCL के लिए authorized capital और equity support में बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव भी आ सकता है. इसके अलावा Infrastructure Investment trust बनाने के लिए भी जरूरी प्रावधान किए जाएंगे.