आजमगढ़ के तहबरपुर में अवैध असलहा फैक्‍ट्री का भंडाफोड़

आजमगढ़::- आजमगढ जिले के तहबरपुर थाना क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश। अवैध असलहा फैक्ट्री चलाने वाला शातिर पुलिस के हत्थे चढ़ा। पुलिस ने इसके पास से असलहा निर्माण की सामग्री और तैयार देसी हथियार पकड़ा गया। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है।थाना-तहबपुर क्षेत्रान्तर्गत अवैध तमंचा बनाने वाला 01 अभियुक्त अवैध तमंचा व तमंचा बनाने में प्रयुक्त होने वाले कुल 167 अदद सामान के साथ गिरफ्तार केसंबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन का आधिकारिक वक्तव्य। आजमगढ़ का असलहा फैक्‍ट्री सरगना गिरफ्तार। पुलिस ने घोषित किया था 50 हजार का इनाम। अवैध असलहा फैक्ट्री चलाने वाले एक शातिर अपराधी गिरफ्तार, असलहा और निर्माण सामग्री बरामद आजमगढ जिले के तहबरपुर थाना पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड करते हुए मुख्‍य सरगना को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से सात पूर्ण निर्मित तमंचा, तीन अर्ध निर्मित तमंचा चेसिस, एक मिश कारतूस, छह नाल अर्धनिर्मित तमंचा व कारतूस बनाने में लगने वाले कुल एक सौ सडसठ सामान व औजार बरामद किया है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, लोकेणमणि त्रिपाठी को मुखबीर के जरिए सूचना मिली कि आजमगढ में अवैध असलहों की फैक्ट्री धडल्‍ले से चल रही है। पुलिस मुखबीर द्वारा बताए हुए स्थान पर जा धमकी। वहां से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। जब कि कुछ भागने में कामयाब हो गये। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम लालधारी बताया, वह तहबरपुर थाना क्षेत्र के खुटिया गांव का रहने वाला है। लालधारी ने पूछताछ में बताया कि वह पिछले कई वर्षों से अवैध असलहा बनाने का कार्य करता चला आ रहा है। कई बार असलहा फैक्ट्री में असलहा बनाने व असलहासप्‍लाई के कारण जेल भी जा चुका है। आरोपी ने बताया कि कुछ वर्षों से वह काम छोड दिया था, लेकिन रोजी रोटी में दिक्कत होने के कारण पुन: बनाने का काम शुरू कर दिया। आरोपी ने बताया कि असलहा बनाने का सामान कबाडी की दुकान से अपने काम लायक लोहे की पाइप एवं अन्य सामान चुनकर खरीद लेता था, और रात के समय जब सब लोग सो जाते थे, तो धीरे-धीरे अपने घर में ही असलहा बनाने का काम करता था, और अच्छे दाम मिलने पर बनाए गए असलहों को बेच देता था। आरोपी ने बताया कि उत्‍तर प्रदेश सहित दूसरे राज्‍यों मे भी असलहे की सप्‍लाई करता था।

Leave a Comment