IIFA 2025 Winners: बॉलीवुड का बेस्ट एक्टर कौन ?

साल 2024 में कई ऐसी फिल्में रिलीज हुई थीं, जिन्हें लोगों ने पसंद किया. उन फिल्मों और उनमें नजर आए सितारों ने ऑडियंस को काफी एंटरटेन किया. अब इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) की तरफ से उन स्टार्स को सम्मानित किया गया है. आईफा ने कई केटेगरी में अवॉर्ड दिए हैं.

9 मार्च की शाम जयपुर में बड़े पर्द पर रिलीज हुई फिल्मों के लिए विनर्स की घोषणा हुई. कार्तिक आर्यन ने फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के लिए बेस्ट एक्टर का खिताब जीता. एक्ट्रेस नितांशी गोयल बेस्ट एक्ट्रेस बनीं. उन्हें ये सम्मान फिल्म ‘लापता लेडीज’ के लिए दिया गया. कुणाल खेमू, राघव जुयाल समेत और भी कई सितारों का इस इवेंट में जलवा देखने को मिला. आप विनर्स की पूरी लिस्ट नीचे देख सकते हैं.

IIFA 2025 विनर्स लिस्ट

बेस्ट एक्टर- कार्तिक आर्यन (भूल भुलैया 3)
बेस्ट एक्ट्रेस- नितांशी गोयल (लापता लेडीज)
बेस्ट पिक्चर- लापता लेडीज
बेस्ट डायरेक्टर- किरण राव (लापता लेडीज)
बेस्ट एक्टर (निगेटिव रोल)- राघव जुयाल (किल)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- जानकी बोड़ीवाला (शैतान)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- रवि किशन (लापता लेडीज)
अचीवमेंच इन इंडियन सिनेमा अवॉर्ड- राकेश रोशन
बेस्ट डायरोक्टोरियल डेब्यू- कुणाल खेमू (मडगांव एक्सप्रेस)
बेस्ट डेब्यू (मेल)- लक्ष्य ललवानी (किल)
बेस्ट डेब्यू (फीमेल)- प्रतिभा रांटा (लापता लेडीज)
बेस्ट लिरिक्स- प्रशांत पांडे (सजनी: लापता लेडीज)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- राम सम्पत (लापता लेडीज)
बेस्ट सिंगर (मेल)- जुबिन नौटियाल (दुआ: आर्टिकल 370)
बेस्ट सिंगर (फीमेल)- श्रेया घोषाल (अमी जो तोमार 3.0: भूल भुलैया 3)
बेस्ट साउंड डिजाइन- सुभाष साहू, बोलो कुमार डोलोई, राहुल कर्पे (किल)
बेस्ट स्क्रीनप्ले- स्नेहा देसाई (लापता लेडीज)
बेस्ट डायलॉग- अर्जुन धवन, आदित्य धर, आदित्य सुहास जांभले, मोनाल ठाकर (आर्टिकल 370)
बेस्ट सिनेमाटोग्राफी- राफे महमूद (किल)
बेस्ट कोरियोग्राफी- बॉस्को (तौबा तौबा: बैड न्यूज)
बेस्ट वीएफएक्स- रेड चिल्लीज (भूल भुलैया 3)

पहली फिल्म से बनीं बेस्ट एक्ट्रेस

‘लापता लेडीज’ नितांशी गोयल की पहली फिल्म है. इसी फिल्म के जरिए उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की. डेब्यू फिल्म के जरिए ही वो छा गईं. उन्होंने बाजी मारते हुए बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब अपने नाम कर लिया. किरण राव के डायरेक्शन में बनी ‘लापता लेडीज’ को आमिर खान ने प्रोड्यूस किया है. IIFA में इस फिल्म ने सबसे ज्यादा 7 अवॉर्ड अपने नाम किए हैं.

Leave a Comment