लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में नकाबपोश बदमाशों ने सोमवार रात घर के अंदर घुसकर गए। चेहरे पर मास्क लगाए बदमाशों ने खाड़ी देश से रिटायर होकर आये इफ्तिखार हैदर और उनकी पत्नी चाकू के बल पर बंधक बना लिया। विरोध पर मारपीट कर 20 हजार रुपये, तीन अंगूठी और दो मोबाइल फोन लूट ले गए। पुलिस को पास के ही एक घर से भागते हुए एक बदमाश का धुंधला फुटेज मिला है।
घासमंडी बाब बालक दासपुरम में इफ्तिखार हैदर ( 66 ) अपनी पत्नी शबीना (60) के साथ रहते हैं। सोमवार रात 9 बजे के करीब इफ्तिखार टीवी देख रहे थे तभी तीन नकाबपोश बदमाश घर में घुस आए। इसीबीच नमाज अदा कर उनकी पत्नी शबीना भी टीवी वाले कमरे में आ गई। बदमाशों ने इफ्तिखार की गर्दन पर चाकू लगाकर शबीना से घर की चाभी मांगी। उसके बाद अलमारी खोलकर तलाशी ली। उसमें ज्यादा सामान न मिलने पर घर की तलाशी ली। उसके बाद दो मोबाइल फोन, इफ्तिखार की जेब में रखे करीब 20 हजार रुपयने नकद और सोने, पुखराज और हीरे की तीन अंगूठी छीन लेकर भाग निकले। सूचना पर जेसीपी क्राइम नीलाब्जा चौधरी, डीसीपी वेस्ट राहुल राज ने जांच पड़ताल की। डीसीपी राहुल राज के मुताबिक संदिग्ध बदमाशों की तलाश की जा रही है। एक बदमाश का धुंधला फुटेज पास ही घर में लगे सीसीटीवी में दिखा है। बदमाशों की तलाश में पांच टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
बदमाश आलमारी में कीमती सामान मिलने पर भड़क गए। इसके बाद ही इफ्तिखार की एक और पत्नी की दो अंगूठियां उतरवा ली। वहीं शबीना बदमाशों के भड़कने और इफ्तिखार के गले पर चाकू लगाने पर डर गई और उन्हें छोड़ के लिए हाथ जोड़ने लगी और घटना के बारे में भी किसी को कुछ न बताने की बात कही।सऊदी अरब में एक कंपनी में काम कर चुके इफ्तिखार हैदर के मुताबिक, फरवरी में उनके नौकर नूर आलम ने घर में चोरी की थी। इस घटना के बाद पीड़ित दंपती ने सारे जेवरात बैंक के लॉकर में रख दिए थे ।
फुटेज में लंगड़ाता दिखा बदमाश
पीड़िता शबीना ने बताया कि सभी बदमाश 20 से 25 साल उम्र के थे। तीनों के हाथ में नए चाकू थे। दो बदमाश अपने तीसरे साथी को परवेज नाम से पुकार रहे थे।