दबाव बनाओगे तो खुदकुशी कर लूंगी…, दुल्हन ने दूल्हे के हाथ की तीन अंगुलियां टेढ़ी होने की बात कह शादी से मना कर दिया

चिनहट में गुरुवार को बारात की अगवानी के वक्त जमकर हंगामा हुआ। जब दुल्हन ने दूल्हे के हाथ की तीन अंगुलियां टेढ़ी होने की बात कह शादी से मना कर दिया। जिसके बाद दोनों पक्ष युवती को समझाने में लगे रहे, लेकिन युवती ने नहीं सुनी। जिसके बाद मामला चिनहट कोतवाली पहुंचा। जहां युवती ने कहा कि दबाव बनाओगे तो खुदकुशी कर लूंगी… जिसके बाद बारात बैंरग लौट गई। हालांकि वहां पर लड़के पक्ष ने तहरीर देकर अपने बयान दर्ज कराए।
इंस्पेक्टर चिनहट आलोक राव के मुताबिक गुरुवार को चिनहट कस्बे में शादी थी। शादी की पूरी तैयारियां हो चुकी थी।
जैसे ही बारात आने पर पूजा शुरू हुई तो दुल्हन ने दूल्हे के हाथ की तीन अंगुलियां खराब होने के बारे में पता चला और उसने शादी को रुकवा दिया।
बाराबंकी के सूरतगंज निवासी युवक के मुताबिक बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती से तय हुई थी। शादी 14 दिसंबर को चिनहट थाना क्षेत्र के देव मंदिर के पास होनी थी।
बारात गुरुवार रात बाराबंकी से चिनहट शादी स्थल पहुंची थी और शादी की पूजा शुरू हो गई। तभी दुल्हन के कहने पर घरवालों ने शादी से इंकार कर दिया।
जिसके बाद मामला बिगड़ने पर चिनहट थाने गए। वहां भी दुल्हन शादी न करने की बात पर अड़ी रही।
दुल्हे ने बताया कि करीब तीन महीने पहले शादी तय हुई थी। परिवार और लडक़ी वाले ने देखकर शादी तय की थी। उसके बाद शादी तोड़ना गलत है।
उसने बताया कि दो महीने पहले लखनऊ से बाराबंकी लौटते वक्त बाइक एक्सीडेंट हो गया था। जिससे दायें हाथ की तीन अंगुलियां टूटने से सीधी नहीं हो रही है।