अपने WhatsApp पर डिलीट किए गए मैसेज को अगर आप भी पढ़ना चाहते हैं तो करें ये काम

WhatsApp एंड्रोयड सेट का काफी पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है। प्राइवेसी विवाद में आने के बाद ये अभी भी कई लोगों का प्राइमरी चैट ऐप बना हुआ है। फेसबुक स्वामित्व वाले WhatsApp कई नए फीचर्स को समय-समय पर जारी करता रहता है। ऐसे में व्हाट्सअप में एक सुविधा है कि आप अगर भेजे हुए मैसेज को दूसरे के फोन से डिलीट करना चाहें तो कर सकते हैं। लेकिन अगर रीडर डिलीट किए हुए मैसेज को पढ़ना चाहता है तो कैसे करे।

आइए जानते हैं उस फीचर के बारे में.
साल 2017 में WhatsApp ने सेंड किए मैसेज को डिलीट करने का फीचर जारी किया था। इस फीचर से यूजर्स अपने भेजे हुए मैसेज को डिलीट कर सकते हैं। इस फीचर से आप फोटो, वीडियो या किसी फाइल को सेंड करने के बाद भी रिसीवर के लिए डिलीट कर सकते हैं। डिलीट हो जाने के बाद रिसीवर उस मैसेज को नहीं देख सकता है।
लेकिन, एक तरीका है, जिससे WhatsApp पर डिलीट किए गए मैसेज को भी देखा जा सकता है। ऐसा संभव एंड्रॉयड फोन पर थर्ड पार्टी ऐप की मदद से किया जा सकता है।
बता दें कि इस तरह के थर्ड पार्टी ऐप्स सिक्योर नहीं हो सकते हैं। इसलिए, उन पर ज्यादा विश्वास नहीं किया जा सकता है। वो आपके अन्य डेटा का भी उपयोग कर सकते हैं। इस वजह से ये मैथेड अपने ही रिस्क पर ट्राइ करें।
एंड्रॉयड फोन यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से WhatsRemoved+ को डाउनलोड और इंस्टॉल करें। एक बार ऐप इंस्टॉल हो जाने के बाद ऐप को ओपन कर सभी जरूरी परमिशन इसे दे दें। परमिशन देने के बाद ऐप को दोबारा ओपन करें।
WhatsRemoved+ ऐप आपको उन ऐप्स को सेलेक्ट करने को कहेगा, जिसका नोटिफिकेशन आप सेव करना चाहते हैं। लिस्ट में से WhatsApp को सेलेक्ट कर लें।
इसके बाद अगली स्क्रीन पर यस पर टैप करें। फाइल को सेव करने की परमिशन Allow पर टैप करके दे दें। अब आपका ऐप पूरी तरह से अपने काम के लिए तैयार है
अब कोई व्हाट्सअप पर मैसेज डिलीट करे तो ऐप उस मैसेज को WhatsRemoved+ ओपन कर पढ़ सकते हैं। इस तरह का कोई भी प्राइवेसी की वजह से आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। WhatsRemoved+ से ऐड हटाने के लिए आपको 100 रुपए देने पड़ेंगे।

जरूरी बात: WhatsApp Removed+ एक थर्ड पार्टी ऐप है और इसका ऑफिशियल व्हाटसअप से कोई वास्ता नहीं है। ये ऐप आपके क्रेडेंशियल के आधार पर जानकारी देता है। यूज करना शुरू करने से पहले इसे अपने फोन में कई तरह के परमिशन देने होते हैं। इसलिए आप ये ध्यान दें।

अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं । अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी  देखें । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें ।

https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g