ग़ाज़ीपुर: प्रदेश में पुलिस महकमा ही सुरक्षित नहीं तो जनता का क्या होगा* डॉ.जनक कुशवाहा

  • ग़ाज़ीपुर: प्रदेश में पुलिस महकमा ही सुरक्षित नहीं तो जनता का क्या होगा* डॉ.जनक कुशवाहा
    देश और प्रदेश की सरकार गरीब जनता के शरीर में श्रींज लगाकर खून निकाल रही है (डॉक्टर कुशवाहा)
  • कांग्रेसका एक-एक कार्यकर्ता जन आंदोलन करने के लिए तैयार (राम नगीना पांडे)
    गाजीपुर:प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार सदर ब्लॉक प्रभारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम नगीना पांडे के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीजल पेट्रोल की बेहतास बढ़ती हुई कीमत एवं प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा|
    ज्ञापन के बाद राम नगीना पांडे ने केंद्र और प्रदेश की सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस सरकार में जिस तरह से मंहगाई डायन का रूप धारण कर ली है यह एक निंदनीय है। सरकार हर मोर्चे पर फेल है इसके खिलाफ कॉन्ग्रेस जन आंदोलन के लिए तैयार है ।
    राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं मोहम्मदाबाद विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर जनक कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश में पुलिस महकमा ही सुरक्षित नहीं है तो आमजन का क्या होगा सरकार गरीब जनता की शरीर में सुई लगाकर उनका खून निकाल रही है। मजदूर, किसान, नौजवान, छात्र,अल्पसंख्यक, दलित,महिलाएं सभी परेशान हैं परंतु यह सरकार इनकी चिंता ना करके केवल अपने स्वार्थ की राजनीति कर रही है इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंसूर संटू जैदी,लाल साहब यादव, आशुतोष गुप्ता, नर नारायण तिवारी,अखिलेस्वर सिंह, सुमेर कुशवाहा, राजेंद्र प्रसाद गाजी, राजेंद्र भारती, देवेंद्र सिंह, कपिल यादव,चौरसिया जी,बृजेश यादव आदि लोग उपस्थित थे।