आधार कार्ड की फोटो पुरानी है, तो इस स्टेप्स से अपनी मनपसंद फोटो लगाएं

ज्यादातर लोग आधार में लगी अपने तस्वीर को पसंद नहीं करते हैं. अगर आप भी आधार कार्ड में लगी अपने फोटो को पसंद नहीं करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत अच्छी है.
आधार कार्ड हर भारतीय के लिए बहुत जरूरी हो गया है. यह हर नागरिक के जिदंगी का अटूट हिस्सा बन गया है. बैंक के खाते से लेकर अपनी पहचान तक सबकुछ साबित करने के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. पर भारत में ज्यातर लोगों के आधार कार्ड पर जैसी फोटो या तस्वीर खराब दिखती है वैसे असल में होती नहीं है.

ज्यादातर लोग आधार में लगी अपने तस्वीर को पसंद नहीं करते हैं. अगर आप भी आधार कार्ड में लगी अपने फोटो को पसंद नहीं करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत अच्छी है. आज हम आपको आधार कार्ड में अपनी तस्वीर बदलने के आसान स्टेप्स के बारें में बताएंगे जिसका प्रयोग कर आप भी अपने मनपसंद की फोटो अपने आधार में लगा सकेंगे.

आधार कार्ड में अपनी तस्वीर बदलने के दो तरीकें है. सबसे पहला अपने नजदीकी आधार कार्ड सेंटर पर जाकर फोटो बदलवाना जिसमें आपको 50 रुपये का शुल्क का भुगतान करना होगा और दूसरा पोस्ट के जरिए आधार कार्ड में लगी तस्वीर बदलना. इसके लिए आपको UIDAI के क्षेत्रीय कार्यालय में पोस्ट भेजना होगा.

नजदीकी केंद्र में जाकर
-सबसे पहल गूगल पर UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट खोल ले.
-इसके बाद फ्ट हेंड साइड की स्क्रीन पर Get Aadhaar सेक्‍शन नजर आएगा. यहां से आप आधार नामांकन/अपडेट फॉर्म को डाउनलोड करें.
-अब फार्म को सही से भरे और फिर इसे आधार नामांकन केंद्र में जमा कर दें.
-केंद्र पर आपके फ‍िंगरप्रिंट्स, रेटीना स्‍कैन और फोटोग्राफ को दोबारा कैप्‍चर किया जाएगा.
-फोटो को अपडेट करने का आवेदन जैसे ही स्‍वीकार हो जाता है, आपको एक यूआरएन या अपडेट रिक्‍वेस्‍ट नंबर प्राप्‍त होगा.
-इस नंबर के जरिये आप अपने आवेदन को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं.
-अपडेटेड फोटो के साथ आपको नया आधार कार्ड लगभग 90 दिनों में मिल जाएगा.
पोस्ट के जरिए
-आपको UIDAI पोर्टल पर जाकर वहां से ‘Aadhaar Card Update Correction’ फॉर्म को डाउनलोड करें.
-अब आप इस फॉर्म में पूछी गईं सभी जानकारियों को भर दें.
-इसके बाद UIDAI के क्षेत्रीय कार्यालय के नाम आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए एक लेटर लिखें.
-इसके पत्र के साथ अपने Self attested photo (साइन करके) को अटैच कर दें.
-इसके बाद फॉर्म और पत्र दोनों को UIDAI के ऑफिस का पता लिखकर पोस्ट कर दें.
-दो हफ्ते के अंदर आपको नई फोटोग्राफ के साथ नया आधार कार्ड मिल जाएगा.

अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं । अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी  देखें । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें ।

https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g