# बिचारे का पासपोर्ट नहीं बनता. दस सिर लेकर कौन-सी फोटो खिंचती है आप ही बताओ? पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, सब के साथ यही दिक्कत. हमारे एक सिर है तो हम शिकायत करते रहते देखो फोटो अच्छी न आई. रावण की सोची कभी आपने? नो. यू ओनली थिंक अबाउट योरसेल्फ.
# गाड़ी में बैठ नहीं पाता. प्लेन में एक्स्ट्रा सीटें बुक करनी पड़तीं. सबसे पहले चढ़ना और सबसे बाद में उतरना पड़ता. अब हर जगह रथ तो मिलेगा नहीं.
# रोड पर दुपहिया चलाता तो बाइक पर लिखा होता- जगह मिलने पर पास दिया जाएगा. दोनों तरफ उसके पीछे जाम लगता. दस सिर, दो कान, पीछे वालों का हॉर्न भी नहीं सुन पाता.
# खुदा न खास्ता रावण ने रोड पर उतरने की ठान ली भारत में, तो बेचारा जरूर फंस जाता. दस सिरों के लिए दस हेलमेट. और अगर न लगाया तो चालान. इतने चालान भरने पड़ते कि सोने की लंका बिक जाती, पर चालान ख़त्म न होते.
# सिनेमा हॉल में दस टिकट कटाने पड़ते. और सबसे ज्यादा दिक्कत थ्री-डी फिल्में देखने में होती. जब तक वो चश्मा लगाता, आधी फिल्म निकल जाती. बाकी कोक-पेप्सी और पॉपकॉर्न का तो हम सोच भी न रहे. लंका तो पहले ही बिक गई चालान भर-भर के.
# रावण को इयरफोन/हेडफोन लगाने का सुख नहीं मिल पाता. तार ही नहीं पहुंचती. आप कहोगे हां तो क्या, एप्पल के इयरपॉड लगा लेता. तो लगा ले. गुमा दे. झेल ले नुकसान. पैसे उसके, वो जाने. एक सिर वालों से तो मैनेज होते न हैं, दस सिर वालों से कराएंगे.
# किलो के हिसाब से टूथपेस्ट इस्तेमाल करता हर सुबह. इतने टूथपेस्ट में नमक डालने के लिए दांडी यात्रा निकालनी पड़ जाती.
# किसी भी टीवी डिबेट के पैनल में फिट नहीं होता. अपने-आप में पूरा पैनल होता रावण. उनके दस सिरों में ही बहस होती, कि पहले कौन बोलेगा. एंकर से ज्यादा चीखम-चिल्ली तो रावण अकेला कर लेता.
#नेटफ्लिक्स पर बहुत चूना लगता बिचारे को. एक बार में चार यूजर ही देख सकते हैं. बाकी के छह सिर क्या करते? यही नहीं, अगर रावण चश्मा लगाता तो कितनी दिक्कत होती. लेंसकार्ट से चश्मे और लेंसेज ऑर्डर कर कर के उसका बजट बिगड़ जाता.
रावण अगर आ भी जाता, बेचारा दस सिर लेकर कहां जाता. उससे भी बड़ा सवाल ये, कि क्या फेसबुक और टिकटॉक पर वो एक अकाउंट बनाता, या दस?
अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी देखें । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें ।
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं । हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, के डाउनलोड करें THE DASTAK 24 एप