बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी बैक-टू-बैक शूटिंग में बिजी हैं। वो एक साथ कई फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंंग कर रहे हैं। इसी बीच एक इंटरव्यू में पंकज ने बताया कि उन्होंने सेट पर ही सोने का एक अनोखे तरीका निकाला है।
पंकज ने कहा कि अगर शूट करते हुए सेट पर रात के 2 बज जाएं तो फिर वो सोने के बहाने ढूंढने लगते हैं। वो सेट पर शूटिंग करते हुए सो जाते हैं और ऐसे एक्टिंग करते हैं जैसे वो सबकी बात सुन रहे हैं।
फिल्म कंपैनियन को दिए एक इंटरव्यू में पंकज ने कहा, ‘मुझे 7 घंटे की नींद चाहिए होती है। मैं रात के 2 बजे के बाद शूट नहीं कर पाता। पिछले दो-तीन साल में मेरा आउट टाइम रात में 1 बजे है।
आप शाम के 5 बजे तक लाइटिंग कर लो। मैं 6 बजे काम शुरू करूंगा और 12 से 1 बजे तक शूट कर सकता हूं पर बस उसके बाद नहीं। फिर मैं सेट पर ही सोने के बहाने ढूंढने लगता हूं।’
पंकज ने आगे कहा, ‘मैं चलते शॉट में सो सकता हूं। अगर आपने मुझे शॉट में कोई लाइन नहीं दी तो मैं अपने को-एक्टर को देखते-देखते सो जाऊंगा। ऐसा मैंने किया भी चलते शॉट में..।’
उस इंसीडेंट का जिक्र करते हुए पंकज ने बताया, ‘जब मैं नींद में होता हूं तो उसे अपने एक्टिंग का हिस्सा बना लेता हूं। तो मैं अपने को-एक्टर या डायरेक्टर की बातें सुनते हुए आंख बंद कर लेता हूं और एक्चुअली मैं नींद में जाने वाला होता हूं। मैं इसे ऐसे ट्रीट करता हूं कि बाकी सबको मेरा इन्वॉल्वमेंट नजर आता है पर ऐसा होता नहीं है।
एक बार में सो गया था और अपनी क्यू भी भूल गया। जब कुछ देर तक मैंने अपनी लाइन्स नहीं बोलीं तो डायरेक्ट ने कट बोला और मुझे याद दिलाया कि मेरा डायलॉग था। मैं सो गया था.. क्यू भी मिला था पर किसी को लग नहीं रहा था कि यह आदमी सो रहा है।’
इसी इंटरव्यू में पंकज ने यह भी बताया कि वो शूटिंग के दिनों में सिर्फ खिचड़ी ही खाते हैं। उन्होंने कहा, ‘फिल्म ‘मैं अटल हूं’ की शूटिंग के दौरान पूरे 60 दिनों तक मैंने केवल वही खिचड़ी खाई जो मैंने खुद बनाई थी।
मैंने इसे बाहर से नहीं मंगवाया क्योंकि पता नहीं था कि वो इसे कैसे पकाएंगे। मैं खुद इसे घर के बने घी, हल्दी और सीजन के हिसाब से मिलने वाली सब्जियों के साथ बना लेता था। मेरा मानना है कि दिमाग और शरीर का तालमेल होना जरूरी है और इसके लिए एक्टर को लाइट फूड लेना चाहिए।’
पंकज हालिया रिलीज फिल्म ‘फुकरे-3’ और ‘OMG-2’ में नजर आए थे। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘मैं अटल हूं’ है। इसमें वे देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के रोल में नजर आएंगे।