‘हिंदू और बौद्ध अगर एक मंच पर आ जाएं तो…’ प्रयागराज में सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बौद्ध महाकुंभ यात्रा की शुरुआत करते हुए कहा कि सभी उपासना विधियों का एक मंच पर आना अभिनंदनीय है. उन्होंने कहा कि हिंदू और बौद्ध एक ही वट वृक्ष की शाखाएं हैं.

योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘अगर ये (हिंदू और बौद्ध) एक ही मंच पर आ जाएं तो यह दुनिया में सबसे शक्तिशाली वटवृक्ष बनेगा, जो उन्हें छांव भी देगा और उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगा.’ मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के बाद बौद्ध संतों और विद्वानों पर पुष्प वर्षा भी की. इससे पहले योगी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘भगवान बुद्ध ने दुनिया को करुणा और मैत्री का संदेश दिया. आज अगर भारत रहेगा तो भगवान बुद्ध का संदेश भी रहेगा. कुछ लोग आज भारत को बांटने का षड्यंत्र कर रहे हैं लेकिन इस तरह के आयोजनों से भारत विरोधी तत्वों की नींद हराम हो चुकी है. वह अलग-अलग माध्यमों से दुष्प्रचार कर रहे हैं, लेकिन सांच को आंच कहां.’

योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘भगवान बुद्ध ने कहा था कि सत्य की अनुभूति की जाती है, सत्य को शब्दों में बयां करना मुश्किल होता है. इसी सत्य की अनुभूति आज यहां कोटि-कोटि संतों और श्रद्धालुओं को हो रही है.’