यदि कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआइआर दर्ज नहीं हुई तो सोमवार को जाएंगे कोर्ट -भाजपा

राजस्थान के सियासी संकट में अब भाजपा भी पुलिस के पास पहुंच गई है और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित कांग्रेस नेताओं के खिलाफ भाजपा और इसके नेताओं की छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। पार्टी ने इन नेताओं के खिलाफ मानहानि और अन्य धाराओं में मामला दायर करने की मांग की है।

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज की ओर से शुक्रवार देर रात जयपुर के अशोक नगर थाने में शिकायत की गई। इसमें कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों से राज्य विस के मुख्य सचेतक महेश जोशी, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आदि भाजपा की प्रतिष्ठा को अपराधिक रूप से क्षति पहुंचा रहे हैंं, ताकि कांग्रेस की आंतरिक दुर्दशा के लिए भाजपा को उत्तरदायी ठहराया जा सके।

भाजपा की शिकायत पर शनिवार शाम तक पुलिस ने एफआइआर दर्ज नहीं की थी। इस पर राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि पुलिस को रिपोर्ट तो दर्ज करना ही पड़ेगी। जांच के बाद चाहे जो हो, लेकिन शिकायत आई तो केस दर्ज करना पड़ेगा। उधर, शिकायत करने वाले प्रदेश भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा कि हम यह शिकायत जयपुर के पुलिस कमिश्नर को भी भेज रहे हैं। सोमवार तक एफआइआर दर्ज नहीं की गई तो हम कोर्ट में परिवाद दायर कराएंगे।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मुख्यमंत्री निवास से छद्म व्यक्तियों की आवाजों को कूटरचित कर मिथ्या रूप से भाजपा नेताओं की आवाज बता कर ऑडियो टेप भी जारी किया गया है। यह काम लोकेश शर्मा नाम के व्यक्ति ने किया है, जो स्वयं को मुख्यमंत्री का ओएसडी बताता है। भारद्वाज ने शिकायत में कहा है कि इसी के आधार पर फर्जी मुकदमे भी दर्ज कराए