अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन फिल्म के बिजनेस में 30% की गिरावट देखने को मिली है। अब फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन के बीच अक्षय कुमार का एक पुराना बयान वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर उनकी फिल्में फ्लॉप होती रहीं, तो वे भारत छोड़कर कनाडा शिफ्ट हो जाएंगे।अक्षय को अक्सर ‘कनाडा कुमार’ कहकर ट्रोल भी किया जाता है। अक्षय ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि भारत में टैक्स का भुगतान करते हुए उनके पास अभी भी कनाडा की नागरिकता है। 2019 में कनाडा की नागरिकता के लिए आवेदन करने और लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान छोड़ने के बाद अक्षय की काफी आलोचना भी की गई थी। तब एक्टर ने यह भी कहा था कि उनकी फिल्में नहीं चलने के बाद वह कनाडा जाने के बारे में भी सोच रहे थे, एक समय पर वे काफी हताश हो गए थे।
यह पहली बार नहीं है जब अक्षय ने अपनी नागरिकता के बारे में खुलासा किया है। इससे पहले ‘कॉफी विद करण 7’ शो पर करण जौहर ने एक्टर से पूछा था कि क्या उन्हें ट्रोल होने पर फर्क पड़ता है? इसके जवाब में अक्षय ने तुरंत कहा था कि वह ज्यादा ऑनलाइन नहीं जाते हैं। उन्होंने कहा था, “अधिक से अधिक, वे कनाडा के बारे में लिखते हैं। जिसकी मुझे परवाह नहीं है।” जब करण ने कहा कि ट्रोल्स आपको कनाडा कुमार कहते हैं? अक्षय ने इसके जवाब में कहा था, “हां, कनाडा कुमार, ठीक है, मुझे बुलाओ।” हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय ने कहा कि वह एक भारतीय हैं जो हमेशा ऐसे ही रहेंगे।
इससे पहले अक्षय ने एक इंटरव्यू में कहा था, “कुछ साल पहले मेरी फिल्में नहीं चल रही थीं। लगभग 14-15 फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। इसलिए मैंने सोचा था कि शायद मुझे कहीं और जाकर काम करना चाहिए।” उन्होंने खुलासा किया था कि उनका एक दोस्त था जो कनाडा में रहता था और उसने उन्हें वहां शिफ्ट होने का सुझाव दिया था। अक्षय ने कहा था, “बहुत सारे लोग काम के लिए वहां जाते हैं, लेकिन वे अभी भी भारतीय हैं। तो मैंने भी सोचा कि अगर नियति यहां मेरा साथ नहीं दे रही है तो मुझे इसके बारे में कुछ करना चाहिए। मैं वहां गया, नागरिकता के लिए आवेदन किया और मुझे वहां कि नागरिकता मिल गई।”हालांकि, भारत में फिर से सफलता पाने के बाद अक्षय ने कनाडा शिफ्ट होने का अपना विचार बदल दिया था। इस पर उन्होंने कहा था, “मेरे पास पासपोर्ट है। पासपोर्ट क्या है? यह एक देश से दूसरे देश की जर्नी करने के लिए होता है। देखिए, मैं एक भारतीय हूं, मैं अपने सभी टैक्स का भुगतान करता हूं। मेरे पास वहां भी भुगतान करने का ऑप्शन है, लेकिन मैं अपने देश में ही भुगतान करता हूं। मैं अपने देश में काम करता हूं। बहुत से लोग बातें कहते हैं और उन्हें अनुमति दी जाती है। उनके लिए, मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि मैं एक भारतीय हूं और मैं हमेशा एक भारतीय रहूंगा।”
बता दें कि अक्षय की कनाडा की नागरिकता हमेशा लोगों के बीच बहस का विषय बनी रहती है। पिहले एक्टर ने आश्वासन दिया था कि उन्होंने भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन किया है। 2019 में एक इवेंट के दौरान उन्होंने कहा था, “मैंने अब पासपोर्ट के लिए आवेदन कर दिया है। मैं एक भारतीय हूं और इससे मुझे दुख होता है कि मुझे हर बार यह साबित करने के लिए कहा जाता है।”
बता दें कि 70 करोड़ के बजट में बनी ‘रक्षा बंधन’ ने दूसरे दिन 6.4 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। पहले दिन फिल्म ने 8.2 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस हिसाब से फिल्म 2 दिन में इंडिया से अब तक 14.6 करोड़ रुपए का ही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर पाई है।
इस फिल्म को रक्षाबंधन के अवसर पर 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म को तीन हजार स्क्रीन्स मिली थीं। लेकिन, बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन के बाद फिल्म के कई शोज कैंसिल भी किए जा चुके हैं। ट्रेड एनालिस्टों को उम्मीद है कि फर्स्ट वीकेंड (शनिवार और रविवार) और 15 अगस्त (सोमवार) पर स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का फायदा मिलेगा और फिल्म के बिजनेस में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
बताया जा रहा है कि ‘रक्षा बंधन’ अगर 125 करोड़ रुपए से ज्यादा का ऑल टाइम बिजनेस कर लेगी, तब यह फिल्म हिट मानी जाएगी। आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी ‘रक्षा बंधन’ में अक्षय के अलावा भूमि पेडनेकर, सादिया खतीब, सहजमीन कौर, दीपिका खन्ना और स्मृति श्रीकांत भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म भाई-बहन के रिश्ते पर बेस्ड है।