उत्तर प्रदेश में इन दिनों 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है. लोकसभा चुनाव में हार के बाद जहां भारतीय जनता पार्टी फिर से सभी सीटों पर अपना दम दिखाने को तैयार दिख रही है तो वहीं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का इंडिया गठबंधन में भी ताल ठोंक रहा है.ऐसे में अगर आज चुनाव हुए तो यूपी में सपा-कांग्रेस को कितनी सीटें मिलेंगी इसे लेकर एक ताजा सर्वे सामने आया है हलचल मच गई है. इंडिया टुडे और सी वोटर्स ने मिलकर उपचुनाव से पहले यूपी के मिजाज को जानने के लिए मूड ऑफ द नेशन सर्वे किया है. जिसमें ये जानने की कोशिश की गई है कि अगर आज चुनाव होते हैं तो समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को कितनी सीटें मिलेंगी? इस सर्वे में हैरान करने वाला दावा किया गया है.
सपा-कांग्रेस को मिलेंगी कितनी सीटें : सर्वे को मुताबिक यूपी में आज चुनाव होने पर इंडिया गठबंधन को 40, एनडीए को 30 और 1 लोकसभा सीट अन्य के खाते में जाती दिख रही है. सर्वे में इंडिया गठबंधन को 40 सीटें आती दिख रही है. इनमें सपा के खाते में 34 और कांग्रेस के खाते में 6 सीटें जाते दिख रही है. ये आँकड़े सपा के लिए झटका हो सकते हैं क्योंकि सपा की सीटें घटती दिख रही है. जबकि कांग्रेस अपने प्रदर्शन को बरकरार कर रही है. सपा को हाल में हुए लोकसभा चुनाव में यूपी में 37 सीटें पर जीत हासिल हुई है. जबकि सर्वे में उसकी तीन सीटें घटकर 34 रहने का दावा किया गया है. वहीं एनडीए की बात करें तो बीजेपी को 35, अपना दल सोनेलाल को 2 और राष्ट्रीय लोकदल के खाते में 2 सीटें आते दिख रही है. बहुजन समाज पार्टी एक बार फिर अपना खाता खोलते नहीं दिखाई दे रही.
वोट प्रतिशत की बात करें तो सर्वे में बताया गया है कि एनडीए का वोट प्रतिशत बढ़कर 45.5 रह सकता है जबकि इंडिया को 43 और अन्य के खाते में 11.5 फीसद वोट रह सकता है. जबकि हाल में हुए चुनाव में एनडीए को 43.31 फ़ीसद और इंडिया को 43.52 फीसद वोट मिला था. इन आँकड़ों के मुताबिक एनडीए का वोट प्रतिशत फिर से बढ़ता दिख रहा है.