उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में महाकुंभ के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. एक ओर सरकार नित दिन नए वादे कर रही है तो वहीं विपक्ष तैरायिों पर आरोप लगा रहा है. इस बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता और योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को साथ प्रयागराज चलने का ऑफर दिया है.
महाकुंभ पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, ‘हम कह रहे हैं कि अखिलेश जी जाएंगे तो हम भी उनके साथ जाएंगे. उनसे पूछिए कि उन्हें साथी की जरूरत है या नहीं, तो हम ओम प्रकाश राजभर को कुंभ में स्नान के लिए साथ ले जाएंगे. हम साथ जाएंगे और उनके साथ गंगा जी में डुबकी लगाएंगे.’
बता दें मंगलवार को ही अखिलेश यादव ने राजधानी लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता के दौरान महाकुंभ में जाने के सवाल पर कहा था कि हां, जाएंगे. हम पुण्य कमाने जाएंगे और सरकार अपने पाप धुलने जाएगी.