भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल मंगलवार को मुंबई में जारी किया गया। शेड्यूल जारी होते ही पाकिस्तान ने कहा कि उनका वर्ल्ड कप खेलना अब तक कन्फर्म नहीं है। टीम अपनी सरकार से परमिशन मिलने के बाद ही भारत जाने पर कुछ कह पाएगी।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बयान पर ICC ने कहा कि टीम ने भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए एग्रीमेंट साइन किया है। उन्हें नियमों का पालना करना पड़ेगा।
पाकिस्तान सरकार ने उनकी टीम के भारत जाने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, जुलाई के पहले सप्ताह में सरकार से क्लीयरेंस मिल पाएगी कि टीम वनडे वर्ल्ड कप खेलने भारत जाएगी या नहीं। PCB ने कहा, सरकार से परमिशन मिलते ही बोर्ड इस बारे में ICC से कन्फर्म कर देगा।
PCB के बयान पर ICC ने कहा, ‘पाकिस्तान ने भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए एग्रीमेंट साइन किया है। अब टीम इससे पीछे नहीं हट सकती। सभी के लिए नियम बराबर है, टीमों को इस बात का सम्मान करना चाहिए। काउंसिल को भरोसा है कि पाकिस्तान टीम भारत में वर्ल्ड कप खेलने आएगी।’