फलक नाज ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से बेघर हो चुकी हैं। शो में फलक और अविनाश सचदेव की नजदीकियों ने खूब सुर्खियां बटोरीं। इस दौरान फलक ने बताया कि अविनाश ने शो में उन्हें अपनी दिल की बात बताई और उन्होंने इसे एक्सेप्ट कर लिया। फलक ने ये भी कहा कि उन्हें बिग बॉस से इसलिए निकाल दिया गया क्योंकि वो एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट थीं।
फलक ने कहा कि शो में उनका अनुभव अच्छा था। सब उन्हें दीदी बुलाते थे और मैं दीदी जैसी ही थी। मैं सबका ख्याल रखती थी, वैसे ही जैसे मैं रियल में हूं। अब सामने वालों ने इसे कैसे ट्रीट किया, ये उनके ऊपर ही निर्भर था। मुझे बिग बॉस के घर से बाहर निकाल दिया लेकिन इससे मुझे शॉक नहीं लगा क्योंकि मुझे उम्मीद थी की ऐसा होने वाला है।
मैं बहुत स्ट्रॉन्ग हूं और दूसरे कंटेस्टेंट्स भी ये जानते थे। तो जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने सबसे पहले स्ट्रांग कंटेस्टेंट को ही निकाला। जेड से उन्हें कोई नुकसान नहीं था और अविनाश को तो वो जनता समझते हैं। तो ऐसे में, बचा कौन? फलक, तो चलो फलक तो ही निकाल लेते हैं। उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया।
अगर दिमाग से खेलने की बात करूं तो मुझे लगता हैं अभिषेक शो में जीत सकते थे और अब इस रेस में अब एल्विश भी आ चुके हैं। पूजा जी भी काफी स्ट्रांग हैं, अच्छा खेल रही हैं, एक लिगेसी हैं जो वो अपने पीछे लेकर आई हैं। रियल कंटेस्टेंट जिन्होंने अपनी पर्सनैलिटी का ग्राफ बनाया है, वो हैं अविनाश, बेबिका और जिया।
कुछ लोगों का मैंने मुंह बंद करवा दिया था तो इसलिए वो लोग कुछ नया लेकर आए – कहने लगे की मैं आलसी हूं, मेरा कोई ओपिनियन नहीं है। बेबिका ने मुझे काफी सपोर्ट किया था। पिछले एक महीने से मेरा गेम काफी अच्छा चल रहा था, काफी हद तक मैंने बोलना शुरू कर दिया था।
ऐसा कोई मौका नहीं था जिसमे मैं शामिल नहीं होती थी। अब लोगों की सोच को नहीं बदल सकते। उन्हें बोलने का बहाना चाहिए था और इसलिए मुझमे कमी निकाली। मुझे टाइटल जीतने से ज्यादा लोगों का दिल जीतना था। मैं यही काम आगे भी करूंगी। मुझे टाइटल नहीं लोगों का दिल जीतना था।
जिया और अविनाश के साथ जो रिश्ते बने, उसे मअपने साथ लेकर आई हूं। हम तीनों की तिकड़म दोस्ती, कई सारी यादें अपने साथ लेकर आई हूं। बाकी सब अपने गेम के हिसाब से चल रहे हैं। अविनाश ने मुझे प्रपोज नहीं किया, बस अपनी दिल की बात कही थी। उसने कहा कि मैं उसे पसंद हूं, बस इतना ही था। उसने बस अपनी दिल की बात बताई थी और मैंने पूरी रिस्पेक्ट के साथ उसको एक्सेप्ट किया। मुझे वक्त चाहिए इसके लिए, अविनाश बहुत समझदार हैं।
उस वक्त उन्हें यकीन नहीं हो रहा था की मैं निकल रही हूं और इसलिए उन्होंने मुझे बाहर आकर उनका इंतजार करने को कहा। वैसे भी, मैं उनसे मिलती ही। घर में मैंने अपने रिलेशनशिप के डर के बारे में अविनाश को बताया था जो उन्होंने समझा भी।
हर चीज का सही समय होता हैं, मुझे नहीं पता रिलेशनशिप का सही समय कब है? आगे क्या होगा मुझे कुछ नहीं पता। अभी जो बॉन्ड है वो काफी अच्छा है और इसे मैं आगे बरकरार रखूंगी। मैं उनका इंतजार करूंगी।
सलमान सर ने जिस तरह से मेरा सपोर्ट किया, मुझे समझाया वो कमाल के इंसान हैं। वीकेंड का वार आने से पहले हमारे दिल की धड़कन बढ़ जाती थी क्योंकि सलमान सर का सामना करना होता था। लेकिन, उनके साथ का अनुभव बहुत अच्छा रहा। मेरे लिए उन्होंने जो कुछ भी किया उसके लिए मैं दिल से उन्हें शुक्रिया कहना चाहती हूं।
फलक ने एक्टिंग करियर के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि अब तक उन्होंने कई अलग-अलग किरदार निभाए हैं। आगे चलकर वो थ्रिलर करना चाहती हैं, साइको का किरदार निभाना चाहती हैं।