नीतीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू सीरीज में गजब का खेल दिखाया है. पूरी सीरीज में जब भी टीम इंडिया मुश्किल में फंसी इस युवा ने धांसू बल्लेबाजी से कंगारू गेंदबाजों के नाम में दम कर दिया. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में मेलबल्न में नीतीश रेड्डी ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक बनाया और अपने अनोखे सेलिब्रेशन से सबको अपना फैन बना लिया.
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक खिलाड़ी जिसने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है वो नीतीश रेड्डी हैं. हर एक मैच के साथ उनकी बल्लेबाजी और ज्यादा निखरकर आई. पिछले तीन मैच में फिफ्टी की तरफ बढ़े लेकिन वह इस मुकाम को हासिल नहीं कर पाए लेकिन बॉक्सिंग डे को उन्होंने यादगार बनाया. नीतीश रेड्डी ने अपने टेस्ट करियर की पहली फिफ्टी मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में लगाया.
नीतीश ने फिर मुश्किल में किया कमाल
नीतीश रेड्डी ने इस सीरीज में अब तक तीन बार 42 रन के स्कोर तक पहुंचे लेकिन फिफ्टी नहीं जमा पाए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में उन्होंने इस मुकाम को भी हासिल कर लिया. भारत 191 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे और नीतीश रेड्डी ने मैदान पर कदम रखा. उन्होंने पहले रवींद्र जडेजा के साथ पारी संभाली और इसके बाद वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर फॉलोऑन का खतरा डाला.
नीतीश का पुष्पा सेलिब्रेशन
नीतीश रेड्डी ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में 81 बॉल पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा किया. इस दमदार फिफ्टी को उन्होंने चौका लगाकर पूरा किया. इसके बाद इस पहले टेस्ट अर्धशक का सेलिब्रेशन इस वक्त सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही फिल्म पुष्पा के सिंग्नेचर स्टाइल में किया.