एक्ट्रेस विद्या बालन अक्सर बॉडी पॉजिटिविटी के बारे में खुलकर बात करती हैं। हालांकि, अपनी बॉडी से प्यार करने और उसकी सुंदरता को एक्सेप्ट करने में उन्हें बहुत समय लगा। एक्ट्रेस ने हाल ही में बताया कि वह बचपन में काफी हेल्दी थीं। ऐसे में एक्ट्रेस की मां को उनके बढ़ते वजन की चिंता होती थी और उन्होंने बचपन में विद्या का डाइट प्लान बना दिया था, जिसके बाद विद्या मां से नाराज हो गई थीं।उन्होंने कहा- ‘मेरी मां को यह डर था कि मैं एक मोटी लड़की हूं। इसलिए वह मेरा वजन कम करने के लिए लगातार कुछ न कुछ करती रहती थीं। वह इस बात को लेकर डरी हुई थीं कि लोग मेरे वजन का मजाक बनाएंगे।
विद्या ने आगे कहा- ‘माता-पिता हमेशा अपने बच्चों के लिए परेशान रहते हैं। हालांकि तब मुझे अपनी मां पर बहुत गुस्सा आता था। मुझे लगता था कि वह मुझसे योगा क्यों करवाती हैं? वह मुझे इतनी कम उम्र से ही डाइटिंग क्यों करा रही हैं? मैं बचपन से ही अपने शरीर से नफरत करती थी। शायद ऐसा इसलिए था क्योंकि मेरी मां हमेशा मेरे वजन को लेकर परेशान रहती थीं। बहुत कम उम्र में ही मुझे हार्मोनल समस्याएं होने लगी थीं।’
उन्होंने कहा- ‘खुद की बॉडी से प्यार करना और उसे एक्सेप्ट करना मेरे लिए इतना आसान नहीं था। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए मुझे बहुत मेहनत करनी पड़ी है। लोग हमेशा मुझसे पूछते हैं कि क्या आप एक्सरसाइज नहीं करती हैं? लेकिन ऐसा नहीं है…मुझे योग करना पसंद है और मैं सालों से ऐसा करती आ रही हूं।
अपने वजन के बारे में बात करते हुए विद्या ने कहा- ‘मुझे नहीं पता कि किस वजह से मेरे पास एक लीड एक्ट्रेस जैसी बॉडी नहीं है। मुझे वाकई इस बारे में नहीं पता है। मैं ऐसे समय से गुजरी हूं, जहां मैंने अपना वजन कम करने की बहुत कोशिश की है, लेकिन कोई रिजल्ट नहीं मिला। विद्या ने बताया कि वह 30-31 साल की थीं, जब उन्होंने अपनी बॉडी को एक्सेप्ट और प्यार करना सीखा। एक्ट्रेस ने कहा कि समय के साथ यह और भी बेहतर होता गया।