खुद का नाम न देखकर मैं हैरान था,वापसी के लिए तैयार हूं:शिखर धवन

भारत के अनुभवी ओपनर शिखर धवन ने एशियन गेम्स खेलने वाली भारतीय क्रिकेट टीम में खुद चयन न होने पर प्रतिक्रिया दी है। इस लेफ्टी ओपनर ने कहा है कि मैं हैरान था, लेकिन मैं आने वाले समय में नेशनल टीम में वापसी करने के लिए दृढ़ निश्चय हूं।

37 साल के इस लेफ्टी ओपनर ने न्यूज एजेंसी PTI से कहा- ‘टीम देखकर पहले हैरान था, फिर मुझे लगा कि सिलेक्टर्स की सोचने की प्रोसेस अलग होगी और इसे स्वीकार करना होगा।’धवन ने कहा- ‘खुश हूं कि ऋतु (गायकवाड़) टीम की अगुआई करेगा। इसमें सभी युवा खिलाड़ी हैं, मुझे पूर भरोसा हे कि वे अच्छा करेंगे। मुझे नहीं पता कि भविष्य में क्या होगा, लेकिन अगर कोई मौका मिलता है तो मैं इसके लिए तैयार रहूंगा।’अपनी वापसी पर धवन ने कहा- ‘मैं निश्चित रूप से तैयार रहूंगा (वापसी के लिए)। इसलिए मैं खुद को फिट रखे हूं (ताकि जब भी मौका मिले मैं तैयार रहूं)। हमेशा मौका रहता है, भले ही एक प्रतिशत हो या फिर 20 प्रतिशत। मुझे अब भी ट्रेनिंग में मजा आता है और मुझे खेल में आनंद मिलता है, ये चीजें मेरे कंट्रोल में हैं, जो भी फैसला हुआ, मैं उसका सम्मान करता हूं।’

भारत के टॉप क्रिकेटर इन दिनों अपने घर में होने जा रहे वर्ल्ड कप की तैयारियों में लगे हैं। BCCI ने कुछ दिन पहले एशियाड में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया है। टीम के चयन पर धवन को नजरअंदाज किया गया, जबकि ऋतुराज गायकवाड को युवा टीम की कप्तानी सौंपी गई है।

इस टीम में धवन को कप्तान बनाने की उम्मीद की जा रही थी, क्योंकि वे 10 महीने पहले तक युवा टीम की कप्तानी कर रहे थे, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें नहीं चुना और गायकवाड को कप्तान बनाया।