हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज में फ्लॉप होने के बाद इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर जैकब बीथल ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में उम्दा प्रदर्शन किया. और अब वह आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से जुड़ने की ओर निहार रहे हैं. बीथल ने खुलासा करते हुए कहा, “अनुबंधित होने के बाद से ही उन्हें RCB के प्रशंसकों की तरफ से बहुत ही प्यार मिल रहा है. बीथल बोले, “आरसीबी के महान फ्रेंचाइजी है और मैंने इसकी ओर से बहुत ही प्यार महसूस किया है. मैं जिस भी मैदान पर गया हूं, और जैसे ही मैं मैदान की ओर जाता हूं, मुझे कानों में आरसीबी, आरसीबी की आवाजें जोर-जोर से सुनाई पड़ती हैं. निश्चित रूप से बहुत ही ज्यादा समर्थन मिल रहा है.” बीथल ने हाल ही में पहली बार पूर्व कप्तान विराट कोहली से भी मुलाकात की. उन्होंने कहा, “निश्चित रूप से विराट जैसे दिग्गज के साथ खेलना वास्तव में एक बड़ा और यादगार अनुभव होगा.”
बीथल का खुद में पूरा भरोसा है और वह खुद को एक पूर्ण ऑलराउंडर मानते हैं. दो राय नहीं कि पहले वनडे में उनकी बैटिंग देखने के बाद अब पंडितों को भरोसा होने कि युवा बीथल आरसीबी और बीजेपी दोनों के लिए काफी उपोयगी साबित हो सकते हैं. इस ऑलराउंडर ने कहा, “जितनी जल्द आप किसी के खिलाफ खेलते हैं, आप महसूस करते हैं कि आप एक ही मैच खेल रहे हैं. और वो भी वही गलती कर सकते हैं, जो आपसे होती हैं.” बीथल ने कहा, “मैं खुद को वास्तविक ऑलराउंडर के रूप में देखता हूं. जब कभी भी मुझे गेंदबाजी और अपना दावा ठोकने का मौका मिलता है और यह हमें अच्छी स्थिति में रखता है, तो मैं ऐसा करूंगा. यह मेरी पूर्ण काबिलियत का एक बड़ा हिस्सा है.”
कप्तान बटलर से भी मिली तारीफ
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भी उनकी जमकर तारीफ की है. बटलर ने कहा, “मैं उन्हें बैटिंग करते देख रहा हूं. मैं याद नहीं कर सकता कि 21 साल की उम्र में कैसे बैटिंग करनी है. मुझे ऐसी बैटिंग करने में 28 साल की उम्र तक पहुचंने का समय लगा. वास्तव में, मैं उनके लिए बहुत ही खुश हूं. बीथल के लिए शुरुआत आसान नहीं रही, लेकिन वह बहुत ही परिपक्व, संतुलित और दबाव को सोखने वाले और इससे विजय पाने वाले हैं. निश्चित रूप से पहले वनडे में उनकी पारी बहुत ही परिपक्व थी. वह इससे बहुत ज्यादा सीखेंगे”
इतने करोड़ में खरीदा है RCB ने
इस 21 साल के खिलाड़ी ने गुजरे वीरवार को उम्दा अर्द्धशतक जड़ा. साथ ही, जैकब बीथल ने आतिशी अर्द्धशतक जड़ने वाले श्रेयस अय्यर का विकेट भी लिया. वनडे सीरीज के बाद बीथल चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान रवाना होंगे. इसके बाद वह आईपीएल में खेलते दिखेंगे. बेथल को आरसीबी ने सालाना 2.2 करोड़ रुपये में अनुबंधित किया है.