ऐश्वर्या राय बच्चन अपने दौर की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में थीं। उन दिनों उनके पास फिल्मों की लाइन थी। लेकिन एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने करियर से जुड़ा एक खुलासा किया। ऐश्वर्या को पहले 5 फिल्मों में साइन किया गया था। लेकिन एक दिन अचानक उन्हें पांचों फिल्मों से निकाल दिया गया।
दरअसल कई साल पहले ऐश्वर्या सिमी गारेवाल के शो में आई थीं। इस दौरान ऐश्वर्या ने फिल्मों से निकाले जाने पर बात की थी। बता दें ऐश्वर्या पहले फिल्म ‘वीर जारा’ में नजर आने वाली थीं। यहां तक की ऐश्वर्या को ध्यान में रखकर ही ये फिल्म लिखी गई थी। सिमी ने एक्ट्रेस से पूछा कि क्या कारण था जो उन्हें फिल्म से इस तरह निकाल दिया गया था। इसपर ऐश्वर्या ने कहा- हां, ये सच है कि मैं और शाहरुख खान एक साथ कई फिल्में करने वाले थे। लेकिन अचानक सब कुछ बदल गया। मुझे नहीं पता क्यों?
ऐश्वर्या ने कहा- मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि फिल्मों से निकलना मेरा फैसला नहीं था। उन्हें कई साल पहले 5 फिल्मों से रिप्लेस कर दिया गया था। फिल्मों की लिस्ट में फेमस ‘वीर जारा’ ‘कल हो न हो ‘और ‘चलते चलते’ शामिल है। जहां वीर जारा में ऐश्वर्या को प्रीति जिंटा ने रिप्लेस किया। वहीं चलते-चलते में रानी मुखर्जी ने उन्हें रिप्लेस कर दिया था। खबरों की मानें तो किस्सा उस समय का है, जब सलमान खान से ऐश्वर्या का ब्रेकअप हुआ था।
बता दें कि ऐश्वर्या राय ने 1997 में मणिरत्नम की तमिल फिल्म ‘इरुवर’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसी साल एक्ट्रेस ने फिल्म ‘और प्यार हो गया’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू भी किया था। इस फिल्म में ऐश्वर्या के साथ सनी देओल के छोटे भाई बॉबी देओल लीड रोल में थे।
ऐश्वर्या ने 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी की थी। उस दौर में शादी के बाद एक्ट्रेसेस फिल्मों से ब्रेक ले लेती थीं, लेकिन ऐश्वर्या ने ऐसा नहीं किया। इसी साल उनकी तीन फिल्में गुरु, द लास्ट लीजन, प्रोवोक्ड रिलीज हुईं। 2008 से लेकर 2010 तक उनकी हर साल दो से तीन फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें तमिल फिल्म ‘एंथिरन’ ही हिट रही। ऐश्वर्या का करियर प्रेग्नेंसी के दौरान और भी धीमा पड़ गया। 2011 में वो बेटी आराध्या की मां बनीं।
इससे पहले बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में डिजाइनर नीता लुल्ला ने बताया था कि 1993 में आई फिल्म डर में फिल्म मेकर यश चोपड़ा ऐश्वर्या राय को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
नीता ने कहा- ‘यश जी और मैंने चर्चा की थी, हमने कहा कि ऐश्वर्या खूबसूरत हैं, लेकिन वह उसी साल मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के लिए जा रही थीं। वह चली गईं। बता दें कि फिल्म डर में शाहरुख खान, सनी देओल और जूही चावला लीड रोल्स में थे।