‘मुझे अपनी फीस 30-40 प्रतिशत तक कम करनी होगी’ : अक्षय कुमार

एचटी लीडरशिप समिट 2022 का पांचवा दिन काफी चर्चा में रहा। एक ओर जहां शुरुआती सेशन में अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने जॉर्ज क्लूनी के साथ समां बांध दिया तो दूसरी ओर शाम के सेशन में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने राम चरण (Ram Charan) के साथ इवेंट में शिरकत की। इस इवेंट में राम चरण और अक्षय ने खूब बातें कीं और कई सवालों के जवाब दिए। अक्षय ने अपने पासपोर्ट से लेकर हेरा फेरी 3 तक पर बात की। वहीं इस दौरान उन्होंने अपनी फीस को कम करने की भी बात कही।
एचटी के इस इवेंट के दौरान फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं करने को लेकर भी जिक्र छिड़ा जिस पर अक्षय कुमार ने फिल्मों के निर्माण और वितरण के तरीके में बदलाव का आह्वान किया। अक्षय कुमार ने कहा, ‘दर्शक कुछ अलग चाहते हैं…हमें बैठकर विचार करना चाहिए और उन्हें वह देने की कोशिश करनी चाहिए…यह हमारी गलती है। यह दर्शकों की गलती नहीं है कि वे नहीं आ रहे हैं। हमें पुनर्विचार करना होगा और अतीत में जो हमने बनाया है उसे खत्म करना होगा। हमें बस इसे नीचे रखना है और फिर से शुरू करना है।’
पिछले कुछ वर्षों में एक से एक हिट फिल्म दे चुके अक्षय के लिए यह साल अच्छा नहीं रहा और उनकी फिल्में ‘बच्चन पांडे’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और ‘रक्षाबंधन’ कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। हाल में रिलीज ‘रामसेतु’ भी 100 करोड़ की सूची में शामिल होने के लिए संघर्ष कर रही है। ऐसे में अक्षय ने कहा, ‘मैं पूरी तरह से अलग तरीके से शुरुआत करना चाहता हूं और यही मैंने करना शुरू कर दिया है…हमें समझना होगा कि दर्शकों को क्या चाहिए। और भी कई कारक हैं। यह ऐसा कुछ नहीं है जो केवल अभिनेता ही कर सकते हैं…लेकिन निर्माताओं और थिएटर मालिकों को भी इसके बारे में सोचना होगा। व्यक्तिगत रूप से, मुझे अपनी फीस 30-40 प्रतिशत तक कम करनी होगी। इसी तरह थिएटर मालिकों को भी यह समझना होगा।’
वहीं इवेंट में अक्षय ने अपनी नागरिकता पर विवाद के बाद कहा था कि वह इसे वापस कर देंगे। उनके भारतीय पासपोर्ट की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर, कुमार ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी कनाडाई नागरिकता त्यागने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। इसके साथ ही साथ अक्षय कुमार ने ‘हेरा फेरी’ फ्रेंचाइजी से अलग होने की पुष्टि की और इस सीरीज की तीसरी फिल्म का हिस्सा नहीं बनने के लिए रचनात्मक मतभेदों वजह को बताया। पिछले कुछ समय से फिल्म के तीसरे भाग पर काम हो रहा है और इस सप्ताह की शुरुआत में रावल ने पुष्टि की थी कि आगामी फिल्म में अभिनेता कार्तिक आर्यन राजू की भूमिका में दिखेंगे।