मैं यहां सब्जी बेचने नहीं आया हूं, मैं सीएम बनने आया हूं : अशोक गहलोत

राजस्थान में CM अशोक गहलोत और कांग्रेस नेता सचिन पायलट के बीच जारी सियासी खींचतान के बीच सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर से कांग्रेस नेता सचिन पायलट पर जोरदार हमला किया है.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, गहलोत ने कहा, ‘वह (सचिन पायलट) भाजपा के समर्थन से पिछले छह महीने से साजिश रच रहे थे. जब मैं कहता था कि सरकार गिराने की साजिशें रची जा रही हैं तब कोई मुझ पर विश्वास नहीं करता था. कोई नहीं जानता था कि इतना मासूम चेहरा लेकर कोई व्यक्ति ऐसा काम कर सकता है. मैं यहां सब्जी बेचने नहीं आया हूं, मैं सीएम बनने आया हूं.’

उन्होंने आगे कहा, ‘सचिन पायलट ने जिस रूप में खेल खेला वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. किसी को यकीन नहीं होता कि यह व्यक्ति ऐसा कर सकता है… मासूम चेहरा, हिंदी-अंग्रेजी पर अच्छी पकड़ और पूरी देश की मीडिया को प्रभावित कर रखा है.’

गहलोत ने कहा, ‘एक छोटी खबर भी नहीं पढ़ी होगी किसी ने कि पायलट साहब को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के पद से हटाना चाहिए. हम जानते थे कि वो (सचिन पायलट) निकम्मा है, नाकारा है, कुछ काम नहीं कर रहा है खाली लोगों को लड़वा रहा है.’