डीजे ब्रावो और शिवांगी शर्मा का गाना पार्टी-पार्टी रिलीज हो गया है। दर्शकों को ब्रावो और शिवांगी की जोड़ी काफी पसंद आ रही है। इसी सिलसिले में टीम ने डीजे और शिवांगी से बात की है। डीजे ब्रावो को बाॅलीवुड से खास लगाव है। उनके पसंदीदा सेलेब्स शाहरुख खान, सलमान खान और दीपिका पादुकोण हैं। वो चाहते है कि अगर उनकी बायोपिक बने तो शाहरुख खान उनका किरदार निभाएं।
वहीं बातचीत के दौरान शिवांगी ने भी अपनी करियर की बातें शेयर की है। वो और ब्रावो पिछले 7 साल से दोस्त हैं इसलिए दोंनो ने इस गाने पर मिलकर काम किया है। साथ ही शिवांगी ने भी बताया है कि बाॅलीवुड में एक लड़की होकर काम करना बहुत मुश्किल होता है। वजह ये है कि इस इंडस्ट्री में मेल ईगो बहुत ही ज्यादा है।
इस गाने की किस्मत में डीजे और मेरा नाम लिखा हुआ था। ये गाना हमें हमारी किस्मत के बदौलत मिला है। वजह ये भी है कि हम दोनों करीब 7 साल से दोस्त हैं और लंबे समय से हम एक ऐसे ही गाने को साथ में करना चाहते थे।
मुझे शिवांगी की आवाज बहुत पसंद है। मजाक में कहता भी हूं कि काश मैं इसके जैसे गा पाता। ये बहुत खूबसूरत भी हैं। अपने काम को भी लेकर शिवांगी बहुत उत्साहित रहती हैं। इनमें वो सारी चीजें हैं जो एक आर्टिस्ट में होनी चाहिए। शिवांगी की आवाज में सच में कुछ बहुत खास है। ये बहुत अच्छा कोलेब्रेशन था और इस गाने का हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश भी हूं।
शिवांगी- ये गाना एक मैसेज देता है और गाने के लिरिक्स ही उसकी खासियत होती है। मेरे, ब्रावो या किसी भी सिंगर ही यही ख्वाहिश होती है कि वो अपनी आवाज के माध्यम से यूथ को पॉजिटिव तरीके से खुश कर पाएं। हम और ब्रावो, सेट के तामझाम से ज्यादा गाने के लिरिक्स पर ज्यादा फोकस करते हैं। जब मैंने ब्रावो को गाने का लिरिक्स बताया तो उसे ये काफी पसंद आया जिसके बाद हम दोनों ने इस गाने पर काम किया। इस गाने से हम ये मैसेज देना चाहते हैं कि जब भी कोई लड़की किसी पार्टी में जाती तो वो लोगों से घिरे रहने के बावजूद अकेले में एन्जॉय करना चाहती है और पार्टी करना चाहती है।
डीजे ब्रावो- इस गाने के लिए हां करने से पहले मैंने गाने की लिरिक्स सुनी थी और इस गाने के पीछे का जो मोटिव था वो मुझे बहुत पसंद आया था। इन सब चीजों को जानने के बाद ही मैंने इस गाने के लिए हां किया था। इसके बाद मैं मुंबई गया और वहां पर हमने रिकॉर्डिंग की। हालांकि सारा काम बहुत आसानी से हो गया।
बॉलीवुड में शाहरुख खान, सलमान खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह पसंद है। मैं जस्सी गिल के गाने सुनता हूं। यही कुछ नाम हैं जिन्हें मैं फॉलो करता हूं।
मैं चाहता हूं कि मेरी बायोपिक बने तो उसमें मेरा किरदार शाहरुख खान करें। रणवीर सिंह भी इस रोल में नजर आ सकते हैं।
सच बताऊं तो मुझे क्रिकेट पसंद ही नहीं है। मैंने अपनी पूरी लाइफ में बहुत कम ही क्रिकेट देखा है। मैं बस डीजे की वजह से क्रिकेट देखती हूं और इसे ही फॉलो करती हूं। सचिन के बाद मुझे बस ब्रावो ही पसंद आया है। ऑनस्क्रीन रोमांस की बात करूं तो मैं बस ब्रावो के साथ ही करना चाहूंगी।
मेरे पूरा करियर उतार-चढ़ाव से भरा हुआ है। मैंने बॉलीवुड में बहुत मेल ईगो फेस किया है। अगर इसी गाने के बारे में मैंने बाॅलीवुड एक्टर से बात की होती तो वो मना कर देते। उनका मानना होता कि इतने कम स्क्रीन टाइम के लिए वो गाने में क्यों काम करें, मैंने इसी तरह का मेल ईगो फेस किया है।
मेरी फैमिली थोड़ी पुराने सोच की थी इसलिए घर में गाने को लेकर बहुत डाट पड़ता था। मेरी मां मेरे गाने के सख्त खिलाफ थीं। उनका कहना था कि घर में सिर्फ भजन ही गा सकते हैं। हालांकि जब मैं इस फील्ड में सफल हो गई थी तो घरवालों ने मेरे काम को पसंद करना शुरू कर दिया था।