लखनऊ में इंदिरा प्रतिष्ठान में मंगलवार को निवेश सम्मेलन जिला स्तर का इंवेस्टर समिट शुरू हुआ। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर पहुंचे। लखनऊ में 50 हजार करोड़ के प्रस्ताव को लेकर उद्यमियों के साथ अधिकारियों और डिप्टी सीएम समेत कई मंत्री ने चर्चा की।
डिप्टी सीएम ने कहा कि जो भी इंवेस्ट करेगा। उसकी हर एक बुनियादी सुविधा का ध्यान रखा जाएगा। वह दिन दूर नहीं जब यूपी औद्योगिक पैमाने में दुनिया में एक नंबर पर होगा। आने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट का प्रधानमंत्री आगाज करेंगे
डिप्टी सीएम ने कहा कि पहले यूपी को कानून व्यवस्था ध्वस्त वाले राज्य के रूप में जाना जाता था। वसूली, बहू बेटियों की इज्जत खतरे में हुआ करती थी। लेकिन, 2017 के बाद राज्य में आर्थिक पैमाने के नाम पर हो रही है।
फर्रुखाबाद हो या लखनऊ पुलिस को पीटने का काम सपा के नेता करते थे। प्रदेश में गुंडे माफिया को निकाल कर उन पर कार्रवाई कर आज आर्थिक निवेश की नीतियों के साथ यूपी में काम किया जा रहा है। हम उद्यमियों को विश्वास दिलाते हैं। किसी भी तरीके से कोई खतरा नहीं होगा।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि यूपी में लगातार छोटे उद्योगों को ऊंचा बनाने पर काम हो रहा है। पहले कई लोग यूपी से पलायन कर रहे थे। बाहरी लोग यहां यूपी में पैसा इंवेस्ट करने से डरते थे। लेकिन, अब ऐसा नहीं है। सबको सीएम योगी ने भरोसा दिलाया। कि अब यूपी में कानून की सख्त व्यवस्था है। लोगों के लिए अच्छी आमदनी के साधन भी हैं।
2014 में नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार में चयन किया। 2017 में प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार के बनने के बाद जिस तरीके से क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है। जो माहौल बना है गुंडई, दमन और लूट से उभारने और ऊर्जा के साथ सीएम ने किया।
केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि योगी की सरकार में लगातार इन्वेस्टर और उद्यमियों का विश्वास बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण उद्यमियों की संख्या धन इन्वेस्टमेंट किए जाने के लिए यूपी पर विश्वास कर रही है। इसी वजह से योगी ने 1 ट्रिलियन डॉलर यूपी के लिए इन्वेस्ट करने का काम किया है
मैं इस बात की गारंटी देना चाहती हूं। कि अब कोई किसी से डरा धमका कर काम नहीं करा सकता। पिछली सरकारों में जो इंस्पेक्टर राज थे। वह हमारे उद्योगपतियों के साथ शोषण का काम करते थे, मैं विश्वास दिलवाने का काम करता हूं कि किसी भी इंस्पेक्टर हिम्मत नहीं है कि वह शोषण कर सकें।