एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ढिल्लों जल्द ही फिल्म ‘दोनों’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। बेटी की पहली फिल्म को लेकर पूनम काफी एक्साइटेड हैं। वहीं अब हाल ही में उन्होंने बेटी के डेब्यू और इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने अपना पक्ष रखा। पूनम ने अपनी बेटी की पहली फिल्म को लेकर कहा- मैं बहुत खुश हूं कि मेरी बेटी राजश्री बैनर के साथ अपनी शुरुआत करने जा रही है, लेकिन मैंने उनके साथ कभी भी काम नहीं किया है। मैं सूरज बड़जात्या जी को पर्सनल तौर पर नहीं जानती हूं। इसलिए मेरी बेटी के डेब्यू के लिए उन्हें बुलाने का कोई सवाल नहीं उठता है।
पूनम ने आगे कहा- ‘मेरी बेटी को सेलेक्ट करने से पहले कई बार उसका ऑडिशन लिया गया। इस रोल के लिए उन्होंने बहुत से लोगों के ऑडिशन लिए थे। 6-7 महीने के ऑडिशन के बाद मेरी बेटी को पता चला कि रोल के लिए उसे फाइनल किया गया है।
उन्होंने आगे कहा- ‘यह दुख की बात है कि जो लोग ट्रोलिंग करते हैं, वो ये नहीं समझते हैं कि ये बच्चे भी आम एक्टर्स जितनी ही मेहनत करते हैं। आप उनसे उनका यह अधिकार छीन नहीं सकते है। ये रोल उन्हें अपनी काबिलियत के दम पर मिला है।’
बेटी के बारे में बात करते हुए पूनम ने कहा- ‘आज टैलेंट के बिना किसी भी इंडस्ट्री में अपना मुकाम बनाना किसी के लिए मुमकिन नहीं है। अगर आपके बच्चे में टैलेंट नहीं है तो कोई फिल्म मेकर आपके बच्चे पर 30-40 करोड़ रुपए खर्च नहीं करेगा। इसलिए नेपोटिज्म से जुड़ा यह तर्क अच्छा नहीं है।’
राजश्री प्रोडक्शन बैनर के तले बनी इस फिल्म से पलोमा के साथ सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल भी अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। इससे पहले पूनम और सनी देओल ने भी सोहनी महिवाल, सवेरे वाली गाड़ियां और समुंदर जैसी फिल्मों में साथ काम किया है
सनी देओल के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए पूनम ने बताया कि उन दोनों का स्वभाव एक जैसा है। दोनों काफी शांत हैं। पूनम ने शूटिंग के दौरान का एक किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा- ‘सनी को म्यूजिक का बहुत शौक था। उस समय हमारे पास डीवीडी नहीं होते थे, हमारे पास टेप थे। इसलिए मैं उन्हें मिक्स टेप बनाने के लिए कहती थी, क्योंकि उनके पास गानों का बहुत अच्छा कलेक्शन था।’
बता दें कि पलोमा और राजवीर देओल की फिल्म दोनों 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के जरिए दोनों स्टार किड्स अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। एक्टर्स के अलावा यह सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश बड़जात्या इस फिल्म के जरिए बतौर डायरेक्टर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं।