इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच लीग स्टेज का 65वां मुकाबला खेला जाएगा। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच शुरू होगा। दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार एक-दूसरे का सामना करेंगी।हैदराबाद ने इस सीजन में अब तक 12 मैच खेले हैं। इनमें उसे केवल चार में जीत और आठ मैचों में हार मिली। टीम दस टीमों के पॉइंट्स टेबल में आठ अंक के साथ नौवें स्थान पर है। बेंगलुरु के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, मार्को यानसेन और फजल हक फारूकी हो सकते हैं। इनके अलावा मयंक मारकंडे, राहुल त्रिपाठी और टी नटराजन जैसे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पा रहे।
बेंगलुरु ने इस सीजन में अब तक 12 मैच खेले हैं। जिनमें उसे छह में जीत और इतने ही मैचों में हार मिली। टीम के पास 12 पॉइंट्स हैं। हैदराबाद के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल और वेन पार्नेल हो सकते हैं। इनके अलावा विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल जैसे खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
हेड टु हेड की बात करें तो हैदराबाद और बेंगलुरु के बीच अब तक कुल 22 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें 12 मैच हैदराबाद और 9 मैच बेंगलुरु ने जीते हैं। वहीं एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका।
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच धीमी है। इस मैदान पर स्पिनर्स एक अहम भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि, बीच में कुछ समय बिताने के बाद बल्लेबाज को पिच पर रन बनाना आसान हो जाता है।
गुरुवार 18 मई को हैदराबाद का मौसम ज्यादातर साफ रहेगा। दिन का टेम्परेचर 26 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं है।सनराइजर्स हैदराबाद : ऐडन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, सनवीर सिंह, मयंक मारकंडे, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, फजल हक फारूकी और टी नटराजन।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स, अकील हुसैन, मयंक डागर, नीतीश रेड्डी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : विजयकुमार वैशाख, फिन एलेन, शाहबाज अहमद, हिमांशु शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई।