हनीमून पर जाने से पहले गोली लगने से पति की मौत, दूसरी शादी के समय प्रेग्नेंट थी ये एक्ट्रेस

बॉलीवुड इंडस्ट्री की वेटरन एक्ट्रेस लीना चंदावरकर ने 60-70 के दशक में काफी नाम कमाया है. उन्होंने अपने बेहतरीन अदाकारी से लोगों का दिल जीता है. लीना चंदावरकर का प्रोफेशनल करियर तो शानदार रहा लेकिन निजी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव रहे. उनकी सिर्फ 25 साल में शादी की हो गई थी लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था. लीना चंदावरकर शादी के 11 दिन बाद ही विधवा हो गईं. इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी की और जब सात फेरे ले रही थीं तब प्रेग्नेंट थीं. आइए लीना चंदावरकर की जिंदगी पर एक नजर डालते हैं.

लीना चंदावरकर का कम उम्र में ही सिनेमा की दुनिया की तरफ आकर्षण था. उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह फिल्मफेयर के फ्रेश ब्यूटी कॉन्टेस्ट की विनर रही हैं. इसके बाद उनके फिल्म की यात्रा शुरू हुई. लीना चंदावरकर ने सुनील दत्त की फिल्म ‘मसीहा’ के लिए ऑडिशन दिया लेकिन ये फिल्म बन नहीं पाई. फिर सुनील दत्त की फिल्म ‘मन का मीत’ से उन्होंने अपना एक्टिंग करियर शुरू किया और लोगों के दिलों पर छा गईं. लीना चंदावरकर ने 60-70 के दशक में सभी बड़े स्टार्स के साथ काम किया. लीना चंदावरकर ‘सास भी कभी बहू थी’, ‘प्रीतम’, ‘विदाई’, ‘महबूब की मेहंदी’, ‘रखवाला’ सहित तमाम फिल्मों में काम किया.

लीना चंदावरकर की निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो उन्होंने 25 साल की उम्र में गोवा के पहले मुख्यमंत्री रहे दया बांदोडकर के बेटे सिद्धार्थ से शादी की थी. लेकिन वह शादी के 11 दिन बाद ही विधवा हो गईं. लीना चंदावरकर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया वह और सिद्धार्थ हनीमून पर जाने की तैयारी कर रहे थे. उसी दौरान वह अपनी रिवॉल्वर साफ करने लगे और तभी गोली चल गई और जान चली गई. इसके बाद लीना चंदावरकर ने आत्महत्या करने के बारे में सोचने लगी थीं.

लीना चंदावरकर के पति की मौत के बाद उनकी जिंदगी में किशोर कुमार की एंट्री हो गई. दरअसल, दोनों ने फिल्म ‘प्यार अजनबी है’ में काम किया था और लीना चंदावरकर को किशोर कुमार पसंद करने लगे. हालांकि, वह तैयार नहीं थीं लेकिन किशोर किमार उनके घर के बाद धरने पर बैठ गए.

लीना चंदावरकर आखिरकार किशोर कुमार के प्यार में झुक गईं लेकिन उनके घरवाले तैयार नहीं थे. लीना चंदावरकर के पिता नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी 20 साल बड़े और तीन बार शादी कर चुके शख्स के साथ शादी करें. लीना चंदावरकर के पिता भी बाद में किशोर कुमार के साथ शादी करने के लिए राजी हो गए. लीना चंदावरकर ने जब किशोर कुमार के साथ शादी की थी तब वह प्रेग्नेंट थीं. लीना चंदावरकर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी किशोर कुमार से दो बार शादी हुई. एक बार रजिस्टर्ड और दूसरी बार वैदिक रीति से. उन्होंने बताया था कि उनकी मां का कहना था कि जब तक जोड़ा सात फेरे नहीं लेता तब तक शादी पूरी नहीं होती. जब सात फेरे हुए थे वह 9 महीने की प्रेग्नेंट थीं.

Leave a Comment