बॉलीवुड में ऐसी कई हसीनाएं हैं, जिन्हें अपनी पहली शादी में कभी कोई सुख नसीब नहीं हुआ. यहां तक कि इन कुछ एक्ट्रेसेस ने तो अपनी पहली शादी को ही तोड़ दिया था और जिंदगी में आगे बढ़ गई थीं. लेकिन बॉलीवुडलाइफ की इस रिपोर्ट में आज हम एक ऐसी सिंगर की बात कर रहे हैं, जिन्हें पहली शादी में दुख और धोखा ही नसीब हुआ. केवल इतना ही नहीं इस हसीना ने अपने पति को दूसरी महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया था सिंगर कनिका कपूर ने अपने करियर में कई सुपरहिट गाने दिए हैं, जिनमें ‘बेबी डॉल’ के साथ ही ‘चिट्टियां कलाइयां’ जैसे सुपरहिट सॉन्ग भी गाए हैं.
सिंगर कनिका कपूर ने याद करते हुए बताया कि महज 18 साल की उम्र में उनकी शादी हो गई थी. उन्होंने एनआरआई राज चंदूक से शादी रचाई थी.शादी के बाद वह राज के साथ लंदन चली गई थीं. एक इंटरव्यू के दौरान कनिका कपूर ने बताया था कि शादी के वक्त उनके ससुरालवालों ने उनके सामने प्रोफेशनली सिंगिंग छोड़ने की शर्त रखी थी.उन्होंने कहा कि मेरे ससुरालवालों ने कहा था कि मैं करियर के तौर पर सिंगिंग छोड़ दूं लेकिन खुद के लिए प्रैक्टिस करती रहूं.
सिंगर कनिका कपूर ने बताया कि वह अपनी शादी में बिल्कुल भी खुश नहीं थी. उन्होंने बताया कि मेरा पति मुझे चीट कर रहा था, जिसके बाद साल 2012 में मैंने उससे अलग होने का फैसला लिया. बता दें कि कनिका कपूर के तीन बच्चे हैं. ऐसे में तलाक के बाद बच्चों की सारी जिम्मेदारी उन्हीं पर आ गई थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि पैसे नहीं थे मेरे पास और वकील पैसे मांगते थे. तीन बच्चे थे, जिनकी फीस जमा ना होने की वजह से उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया था.
बता दें कि साल 2022 में कनिका कपूर ने दूसरी शादी रचाई थी. उन्होंने बिजनेसमैन गौतम हाथीरमणि से शादी की थी, इस दौरान उनका बेटा उन्हें मंडप में लेकर आया था. अब कनिका कपूर अपनी शादीशुदा जिंदगी में बहुत खुश हैं और उनकी नेटवर्थ करोड़ों में है.