महारानी के लिए हुमा कुरैशी ने की ‘बिना मेकअप, रबड़ की चप्पल, गंदी साड़ी…’ में शूटिंग

हुमा कुरैशी की मुख्य भूमिका वाली वेब सीरीज ‘महारानी 2’ को पसंद किया जा रहा है। वेब सीरीज 25 अगस्त को सोनी लिव पर रिलीज की गई। इसके पहले सीजन को भी काफी सराहा गया था। इसमें हुमा ने रानी भारती का रोल किया है, जो गांव की एक साधारण महिला होती है। हालात ऐसे बदलते हैं कि उसे राजनीति में कदम रखना पड़ता है। हुमा ने अपने अभिनय से इस किरदार को और दमदार बना दिया है। शो के क्रिएटर सुभाष कपूर हैं। हुमा कुरैशी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि जब सुभाष कपूर ने उन्हें जूम कॉल पर स्क्रिप्ट सुनाई तो उनका रिएक्शन क्या था।
हुमा को पहले डर भी डर लग रहा था। बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए हुमा कहती हैं, ‘मैं डर गई थी, मैं इसे सुन रही थी और मुझे ऐसा लग रहा था कि यह कमाल का होगा। लेकिन निश्चित रूप से सभी बातें जो हमें महिलाओं के बारे में बताई जाती हैं जैसे ओह यह ग्लैमरस नहीं है। यह उतना कूल नही है। और क्या आप खुद को बांधने जा रहे हैं? क्या होगा अगर ये नहीं चला और उसके तीन बच्चे हैं। क्या इस बारे में क्रिएटिव टीम से बात करनी चाहिए।’
‘रानी भारती की उम्र 27 साल है यह उसके एक डायलॉग से पता चलता है। वह कहती है उसने अपने घर पर 15 साल काम किया और फिर 12 साल बाहर मैनेज किया। तो वह कुल 27 साल की है और उसके 3 बच्चे हैं क्योंकि उसकी शादी बचपन में हो गई थी। मुझे याद है कोई ऐसा था जिसने कहा, शायद आपका एक बच्चा होना चाहिए, आप तीन बच्चों की मां का रोल क्यों कर रही हैं? क्या आप अपनी उम्र बढ़ाना चाहती हैं? ‘
हुमा कहती हैं, ‘मैं बिना मेकअप के काम करने से डरती थी। सीजन 2 में कम से कम मैं मुख्यमंत्री तो हूं इसलिए मेरे कपड़े पहले से अच्छे हैं। सीजन 1 में मेरे पास सचमुच में रबड़ की चप्पलें, गंदी सिंथेटिक की साड़ी थी जिसे खींचकर बांधती थी। जो महिलाएं खेतों में काम करती हैं, हाथ से गाय का गोबर उठाती हैं मैं उनकी तरह बॉडी लैंग्वेज चाहती थी। मुझे लगता है कि यही वजह है कि लोगों से यह कनेक्ट हुआ है।‘