हुमा कुरैशी ने दिल्ली में शुरू की 100 बेड का अस्थायी अस्पताल बनाने की मुहिम, हुमा इस काम में सेव द चिल्ड्रेन एनजीओ की ले रही हैं मदद

कोरोना वायरस पैनडेमिक के ख़िलाफ़ लड़ाई में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ अपने-अपने ढंग से साथ दे रहे हैं। अब एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इस महामारी का मुक़ाबला करने के लिए दिल्ली में 100 बेड का अस्थायी अस्पताल बनाने की मुहिम शुरू की है। हुमा इस काम में सेव द चिल्ड्रेन एनजीओ की मदद ले रही हैं। उन्होंने इसके लिए एक फंड रेज़िंग केम्पेन शुरू किया है।

हुमा ने ट्विटर पर इसका एलान किया और लोगों से इसमें जुड़ने की अपील की। हुमा ने बताया कि इस अस्पताल में 100 बेड्स के साथ एक ऑक्सीजन प्लांट भी लगाया जा रहा है। इस केम्पेन को ब्रीद ऑफ़ लाइफ़ नाम दिया गया है। हुमा की इस अपील पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। फ़िल्ममेकर सुधीर मिश्रा ने भी मदद करने की ख़्वाहिश ज़ाहिर की।
वहीं, आर्मी ऑफ़ दे डेड के निर्देशक जैक स्नायडर ने हुमा की पोस्ट को शेयर करके इस मुहिम से जुड़ने का वादा किया और लोगों से डोनेट करने की अपील की। जैक ने लिखा- मैंने दिल्ली में पैनडेमिक से लड़ने में मदद के लिए सेव द चिल्ड्रन से हाथ मिलाया है। जैक ने इंटरनेशनल सेलेब्रिटीज़ से सहयोग की अपील की

बता दें, जैक स्नायडर निर्देशित फ़िल्म आर्मी ऑफ़ द डेड नेटफ्लिक्स पर 21 मई को रिलीज़ होगी। इस फ़िल्म में हुमा कुरैशी हॉलीवुड सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं। फ़िल्म सिनेमाघरों में भी रिलीज़ होगी। कुछ दिन पहले हुमा ने इस फ़िल्म से अपना लुक शेयर किया था। भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से हालात अच्छे नहीं हैं। इसलिए, हुमा ने अपने किरदार के लुक पोस्टर के साथ एक नोट भी साझा किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि यह उनकी व्यावसायिक मजबूरी है। आर्मी ऑफ़ द डेड जॉम्बी हाइस्ट फ़िल्म है, जिसमें डेव बटिस्टा, एला परनेल, ओमरी हार्डविक जैसे कलाकार प्रमुख किरदारों में नज़र आएंगे। हुमा फ़िल्म में गीता नाम का किरदार रही हैं।