इंटरनेशनल क्रिकेट को भारी नुकसान, 6 दिन में 5 क्रिकेटर्स का संन्यास, दो भारतीय भी शामिल ?

पिछले 6 दिनों में भारत सहित विदेश के 5 स्टार क्रिकेट खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. इसकी शुरुआत शिखर धवन से हुई. धवन ने 24 अगस्त की सुबह वीडियो जारी कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को छोड़ने का ऐलान किया वहीं धोनी की कप्तानी में करियर की शुरुआत करने वाले तेज गेंदबाज बरिंदर सरां भी इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हो गए. विंडीज के पेसर शैनन गैब्रियल भी इंटरनेशनल क्रिकेट में अब नहीं दिखेंगे. इंटरनेशनल क्रिकेट में इन खिलाड़ियों की भरपाई आसान नहीं होगी.

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. धवन लीजेंड्स क्रिकेट लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे. पिछले कुछ समय से वह टीम इंडिया से दूर थे. उन्होंने संन्यास लेने के बाद कहा कि ऐसा नहीं है कि यह मेरे लिए कोई मुश्किल फैसला है. मैं भावुक भी नहीं हूं. मुझे रोना भी नहीं आ रहा है और मैं चाहता भी नहीं हूं. लेकिन यह आभार और प्यार है. मैं काफी खुश हूं कि मैंने अपना अधिकांश जीवन क्रिकेट खेलते हुए बिताया है. और मुझे लगता है कि मैं अब उस मुकाम पर पहुंच गया हूं जहां मैं अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों ही तरह के मैचों से हटकर आराम करना चाहता हूं.

धवन का कहना था कि मेरा टेस्ट डेब्यू मेरे लिए सबसे ज्यादा फेवरेट है. मैं टीम में आया और मैंने वह रिकॉर्ड बनाया. मैंने 187 रन बनाए थे. मैं हमेशा भारत के लिए खेलने और विश्व रिकॉर्ड बनाने का सपना देखता था. मुझे वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में भी पता नहीं था. मैं बस टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करके खुश था. धवन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ ही खेला था. उन्होंने 167 वनडे, 68 टी20 और 34 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान धवन ने क्रमश: 6782, 1759 और 2315 रन बनाए. टेस्ट में उनके नाम 7 शतक हैं जबकि वनडे में उन्होंने कुल 17 शतकीय पारी खेली है. टी20 में धवन ने 11 हाफ सेंचुरी जड़ी हैं.

इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) ने टीम से इग्नोर किए जाने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. 37 वर्षीय मलान जोस बटलर के अलावा इंग्लैंड के दूसरे ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया. वह टी20 रैंकिंग में नंबर वन रह चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए भी उन्हें नहीं चुना गया. इसी कारण उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया.

डेविड मलान ने इंग्लैंड के लिए 22 टेस्ट, 30 वनडे और 62 टी-20 इंटरनेशनल खेले. उन्होंने टेस्ट में 27.53 की औसत से 1,074 रन बनाए. वनडे में 55.76 की औसत से 1,450 रन बनाए जबकि टी-20 में उनके नाम 1,892 रन दर्ज हैं. टेस्ट और टी-20 में मलान ने 1-1 शतक और वनडे में छह सेंचुरी जड़ी. ऑस्ट्रेलिया के प्रतिभावान क्रिकेटर विल पुकोव्सकी (Will Pucovaski) ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया. 26 साल की उम्र में पुकोवस्की के लिए क्रिकेट को छोड़ना आसान नहीं था. उन्होंने लगातार सिर में चोट और कनकशन ( सिर में चोट के कारण अचेत होना ) की घटनाओं के बाद क्रिकेट को अलविदा कह दिया. डॉक्टरों की विशेष पैनल की सुझाव के बाद उन्होंने रिटायर होने का फैसला किया.

विल पुकोवस्की ने अपने करियर में एकमात्र टेस्ट सिडनी में 2021 में भारत के खिलाफ खेला जिसमें उन्होंने 62 रन बनाए थे. 6 फर्स्ट क्लास मैचों में 45.19 की औसत से 2350 रन बनाए हैं जिसमें 7 शतक और 9 अर्धशतक शामिल है. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 255 रन रहा है. लिस्ट ए के 14 मैचों में पुकोवस्की के नाम 333 रन दर्ज हैं जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल है. उन्होंने सिडनी में भारत के खिलाफ 2021 में टेस्ट में डेब्यू किया था जो ड्रॉ रहा था. ओपनिंग में उतरे पुकोवस्की ने पहली पारी में उन्होंने 62 रन बनाए थे. दूसरी पारी में 10 रन बनाकर वह पवेलियन लौट गए

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बरिंदर सरां (Barinder Sran) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया है. बरिंदर ने 6 वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. उन्होंने गुरुवार (29 अगस्त) को क्रिकेट को अलविदा कहा. बरिंदर ने 2015-16 में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. फिर 2016 में भारत के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर दो टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले.

सोशल मीडिया पर अपने फैसले की घोषणा करते हुए 31 साल के बरिंदर ने कहा कि यह संन्सास लेने का ‘सही’ समय है. उन्होंने कहा कि मैं ऑफिशियली क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. 2009 में मुक्केबाजी से क्रिकेट में आने के बाद इस खेल ने मुझे अनगिनत और अविश्वसनीय अनुभव दिए. तेज गेंदबाजी जल्द ही मेरे लिए भाग्यशाली बन गई. और प्रतिष्ठित आईपीएल फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करने के रास्ते खुल गए. भले ही मेरा अंतरराष्ट्रीय करियर छोटा था. लेकिन मैं इसकी यादें हमेशा के लिए संजो कर रखूंगा.

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल (Shannon Gabriel) ने 29 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. 2012 में इंटरनेशनल करियर का आगाज करने वाले गेब्रियल ने 59 टेस्ट, 25 वनडे और दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 202 विकेट हैं. गेब्रियल ने संन्यास की जानकारी सोशल मीडिया पर दी. शैनन गैब्रियल ने कहा, ‘पिछले 12 वर्षों से मैंने खुद को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए समर्पित कर दिया था. इस दौरान क्रिकेट के सर्वोच्च स्तर पर खेलना मेरे लिए सबसे बेहतरीन था. अपने पसंदीदा खेल में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करना मुझे बहुत खुशी देता है. लेकिन जैसा कहा जाता है कि हर चीज का अंत आता है, लिहाजा आज मैं भी अपने करियर से संन्यास ले रहा हूं