मौसम विभाग ने यूपी में सात दिन तक लगातार बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। प्रदेश के कई जिलों में आंधी के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। विभाग के अनुसार, 10 जिलों में भारी बारिश होगी। बरेली, बिजनौर, मैनपुरी, मुरादाबाद,रामपुर, फिरोजाबाद, इटावा, जालौन और औरैया में 27 जून तक भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड का मौसम कैसा रहेगा?
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आज बारिश को लेकर आरेंज अलर्ज जारी किया है। मानसून के दस्तक देने से तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। राजधानी देहरादून और मसूरी समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। इससे गंगा का जलस्तर भी बढ़ा है।
रुद्र प्रयाग पुलिस ने रविवार को बताया कि भारी बारिश के बीच केदारनाथ यात्रा के पैदल पड़ावों पर पुलिस बल, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं। केदारनाथ को भारी बारिश के चलते अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। हरिद्वार शहर के भी कुछ हिस्सों में पानी भर गया है।